राष्ट्रीय रस्साकशी पुरुष वर्ग में दिल्ली ने फहराया परचम

महिला वर्ग में केरल का रहा जलवा, दूसरे स्थान पर रही दिल्ली की टीम

खेलपथ संवाद

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर के डिस्ट्रिक्ट नोखा (मुकाम) में आयोजित 34वीं राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता  में दिल्ली ने पुरुष वर्ग तो केरल ने महिला वर्ग में परचम फहराया। विजेता और उप-विजेता टीमों को आयोजकों की तरफ से ट्राफी प्रदान की गईं। यह जानकारी इंटरनेशनल खिलाड़ी कुलदीप चौधरी ने दी है।

ज्ञातव्य है कि राजस्थान के बीकानेर के डिस्ट्रिक्ट नोखा (मुकाम) में 34वीं राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 24 राज्यों की टीमों से 800 खिलाड़ियों ने अपना जोरदार खेल दिखाया। आयोजक राकेश ने बताया की पुरुष वर्ग की कैच वेट कैटेगरी में दिल्ली प्रथम, महाराष्ट्र द्वितीय, राजस्थान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं के 500 किलो वर्ग में केरल प्रथम, दिल्ली द्वितीय तथा  राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर रही।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि नोखा के विधायक बिहारी बिश्नोई, वशिष्ठ अतिथि रामानंदाचार्य मुकाम, प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम, उप प्रधान प्रतिनिधि सोहनलाल, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सेवक दल प्रधान सहदेव,  टग-ऑफ-वार फेडरेशन ऑफ इंडिया की जनरल सेक्रेटरी माधवी पाटिल आदि के करकमलों से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कैच वेट कैटेगरी मैं दिल्ली के नाम गोल्ड रहा इस टीम की कमान कप्तान विकास शर्मा के हाथों थी। टीम के अन्य खिलाड़ी प्रशांत शुक्ला, आकाश कुमार, कुलदीप चौधरी, मनीष कुमार, भविष्य चौहान, पुलकित, कृष्णकांत शर्मा, विपिन ने अपनी शक्ति और कौशल से दिल्ली को चैम्पियन बनाया।

500 किलो वेट कैटेगरी में दिल्ली की महिला खिलाड़ियों ने जोरदार खेल दिखाते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबला केरल की लड़कियों ने जीता। दिल्ली टीम की कमान कप्तान ज्योति थीं। इस टीम की अन्य खिलाड़ियों में खुशी कसाना, दीपाली खोखर, श्वेता चौधरी, कोमल,  अजा खान, साक्षी, कीर्ति शर्मा, चंचल, अंजलि आदि का खेल शानदार रहा। पुरुष व महिला वर्ग में दिल्ली टीमों के कोच योगेंद्र यादव रहे। सभी खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दिल्ली को गौरवान्वित किया। टग-ऑफ-वार फेडरेशन ऑफ इंडिया की जनरल सेक्रेटरी माधवी पाटिल और अन्य पदाधिकारियों ने विजेता, उप-विजेता और तीसरे स्थान पर रही राजस्थान की टीमों को बधाई देते हुए भविष्य में और उत्कृष्ट खेल दिखाने की शुभकामनाएं दीं।

रिलेटेड पोस्ट्स