गुजरात सरकार भाविना को देगी तीन करोड़
पैरालम्पिक की टेबल टेनिस में जीता रजत पदक
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में रविवार को ऐतिहासिक रजत पदक जीतने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल को 3 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की। गुजरात के मेहसाणा जिले के सुंधिया गांव की रहने वाली भाविना ने रविवार को अपने पहले पैरालंपिक खेलों में चीन की विश्व की नंबर एक खिलाड़ी यिंग झोउ से 0-3 से हारकर रजत पदक हासिल किया।
वह दीपा मलिक (रियो पैरालंपिक, 2016) के बाद इन खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी है। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया, ‘मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात के मेहसाणा जिले की बेटी भाविना पटेल को पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस में शानदार उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी है।'
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने खेल कौशल से गुजरात और भारत को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए राज्य सरकार की ‘दिव्यांग खेल प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना' के तहत भाविना को प्रोत्साहन के रूप में तीन करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है।
भाविना की जीत बढ़ाएगी खिलाड़ियों का हौसला: दत्तात्रेय
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि टोक्यो पैरालम्पिक के टेबल टेनिस मुकाबले में भाविनाबेन पटेल ने रजत पदक जीतकर ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ पर देशवासियों को अनूठा तोहफा दिया है। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत पर भाविनाबेन पटेल को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी और कहा कि भाविना की यह जीत देश के युवाओं व महिलाओं में खेल के प्रति नया उत्साह व जज्बा पैदा करेगी।
दत्तात्रेय ने कहा कि यह पदक पैरालम्पिक में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को और अधिक हौसला देगा, जिससे वे अपने-अपने खेलों में अच्छा कर पाएंगे और देश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि इस पैरालम्पिक में हरियाणा के 19 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भाविनाबेन की जीत से इन खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ेगा।
भाविना पटेल को देंगे 31 लाख
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में टेबल टेनिस के महिला एकल क्लास चार वर्ग में रजत पदक जीतने वाली भाविनाबेन पटेल को भारतीय टेबल टेनिस फैडरेशन की ओर से 31 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है। दुष्यंत चौटाला, जो भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष भी हैं, ने यहां कहा कि भाविनाबेन पटेल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने बताया कि पैरालम्पिक में पदक जीतने वाली भाविना भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। दुष्यंत ने कहा कि आज उन्होंने फैडरेशन के पदाधिकारियों से चर्चा की जिसमें निर्णय लिया गया है कि भाविना पटेल के नई दिल्ली पहुंचने पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नकद ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
भाविनाबेन के रजत पदक से खुला खाता
भाविनाबेन पटेल को टोक्यो खेलों की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार को यहां दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन वह ऐतिहासिक रजत पदक के साथ पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनने में सफल रहीं। चौंतीस साल की भाविनाबेन दो बार की स्वर्ण पदक विजेता झाउ के खिलाफ 19 मिनट में 7-11, 5-11, 6-11 से हार गई। वह हालांकि भारत को मौजूदा पैरालंपिक खेलों का पहला पदक दिलाने में सफल रहीं।
भाविनाबेन पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की मौजूदा अध्यक्ष दीपा मलिक पांच साल पहले रियो पैरालंपिक में गोला फेंक में रजत पदक के साथ पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं थी। व्हीलचेयर पर बैठकर खेलने वाली भाविनाबेन को इस हफ्ते की शुरुआत में अपने पहले ग्रुप मैच में भी झाउ के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
भाविनाबेन ने पदक जीतने के बाद कहा, ‘मैं यह पदक उन लोगों को समर्पित करती हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया, पीसीआई (भारतीय पैरालंपिक समिति), साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण), टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना), ब्लाइंड पीपल एसोसिएशन और मेरे सभी मित्र और परिवार।' उन्होंने कहा, ‘यह पदक मेरे कोच को भी समर्पित है जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और मुझे कड़ी ट्रेनिंग दी जिससे कि मैं इस जगह पर पहुंच सकी। मेरे फिजियो, डाइटीशियन और खेल मनोवैज्ञानिक को भी विशेष धन्यवाद।' बीजिंग और लंदन में स्वर्ण पदक सहित पैरालंपिक में पांच पदक जीतने वाली झाउ के खिलाफ भाविनाबेन जूझती नजर आईं और अधिकतर समय वापसी करने की कोशिशों में लगी रहीं। विश्व चैंपियनशिप की छह बार की पदक विजेता झाउ ने दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी भाविनाबेन को कोई मौका नहीं दिया। मात्र 12 महीने की उम्र में पोलियो से संक्रमित होने वाली भाविनाबेन ने शनिवार को सेमीफाइनल में चीन की दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी मियाओ झैंग को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराया था।