एथलेटिक्स में सर्वाधिक 21,769 खिलाड़ियों का पंजीयन

टैलेंट सर्च में प्रदेश के 62 हजार 178 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन कराया रजिस्ट्रेशन

खेलपथ संवाद

भोपाल टोक्यो ओलंपिक-2020 में सात पदक जीतने के बाद देश में खेलों में भागीदारी को लेकर उत्साह दोगुना हो गया है। मध्यप्रदेश में भी पूरा माहौल खेलमय हो गया है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति विभाग के सहयोग से खेल प्रतिभाओं को तलाशने और उन्हें तराशने के लिए टैलेंट सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 62 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।

संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन ने बताया कि टैलेंट सर्च अभियान के अंतर्गत 23 अगस्त, 2021 की रात्रि तक प्रदेश के 62 हजार 178 खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी पसंद के खेलों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। टोक्यो ओलम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से प्रभावित होकर टैलेंट सर्च में प्रदेश भर से हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में एथलेटिक्स खेल को पहली प्राथमिकता देते हुए 21 हजार 769 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया। दूसरे क्रम पर क्रिकेट खेल को वरीयता दी गई और 16 हजार 742 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। बैडमिंटन खेल में 5 हजार 799, वालीबाल में 3 हजार 315 और हॉकी में 2 हजार 183 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया। इसी तरह अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए। 

रजिस्ट्रेशन में छिंदवाड़ा प्रथम

टैलेंट सर्च में प्रदेश के 53 जिलों में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन 7,056 छिंदवाड़ा जिले में हुए। जबकि 3,028 खिलाड़ियों के पंजीयन के साथ खण्डवा दूसरे स्थान पर रहा। इंदौर जिला 2,285, सिवनी 2,020 और रतलाम जिला 1,896 खिलाड़ियों के पंजीयन के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहा। टैलेंट सर्च के लिए कब और कहाँ आना है इस संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए खिलाड़ियों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जायेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स