निर्भय लक्ष्य सोसाइटी गांव-गांव बेटियों को बना रही आत्मनिर्भर
बेटियों को दिया जा रहा प्रयागराज के गंगा पार क्षेत्र में प्रशिक्षण
खेलपथ संवाद
प्रयागराज। निर्भय लक्ष्य सोसाइटी गांव-गांव बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए न केवल जगह-जगह प्रशिक्षण शिविर लगा रही है बल्कि उन्हें हर मुमकिन मदद भी कर रही है। सोसायटी का यह सराहनीय प्रयास है क्योंकि समाज की उन्नति के लिए बेटियों का आत्मनिर्भर बनना बहुत जरूरी है।
निर्भय लक्ष्य सोसाइटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष जागृति गुप्ता का कहना है कि उनकी संस्था ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रयागराज के गंगा पार क्षेत्र में निर्भय मातृशक्ति प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्भय लक्ष्य सोसाइटी गांव-गांव जाकर बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही है।
प्रोजेक्ट निर्भय मातृशक्ति निर्भय लक्ष्य सोसाइटी के अध्यक्ष अरुप पांडेय और कुमारी जागृति गुप्ता (एन.आई.एस. कोच) की देखरेख में चलाया जा रहा है। प्रोजेक्ट का उद्देश्य बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा करना और आत्मनिर्भर बनाना है। शिविर में बालिकाओं के उचित प्रशिक्षण के लिए किट की व्यवस्था भाजपा महानगर मंत्री अनुपम मालवीय कर रहे हैं। फिलवक्त ग्रामीण क्षेत्रों से आई हुई लगभग 80 बालिकाएं इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रही हैं।