टी20 के करीबी मुकाबले में जीता श्रीलंका

कोलंबो। श्रीलंका ने बुधवार को दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में भारत को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की शृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। कोरोना संक्रमण के कारण सितारों के बिना उतरी भारतीय टीम ने कठिन पिच पर श्रीलंकाई स्पिनरों का सामना करते हुए 5 विकेट पर 132 रन बनाये थे। जवाब में श्रीलंका की टीम ने बेहद कड़े मुकाबले में 2 गेंद शेष रहते 133 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।  
भारतीय बल्लेबाजों को कितनी कठिनाई हो रही थी, उसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि 20 ओवरों में सिर्फ 7 चौके और एक छक्का लगा, जबकि 42 डॉट गेंदे डाली गईं। कप्तान शिखर धवन ने संभलकर खेलते हुए 42 गेंद में 40 रन बनाये। भारी बारिश के कारण धीमी हुई आउटफील्ड पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था। पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंद में 29 रन बनाये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने 18 गेंद में 21 रन की पारी खेली। भारतीय टीम में सिर्फ 5 विशेषज्ञ बल्लेबाज उतरे थे, लिहाजा धवन ने अपने चिर परिचित आक्रामक अंदाज में नहीं खेला। गौर हो कि पहले टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 38 रन से हराया था।

 

रिलेटेड पोस्ट्स