दीप्ति शर्मा इतिहास रचने से महज एक कदम दूर
पांचवें टी-20 में एक विकेट लेते ही बन जाएंगी नंबर-1
खेलपथ संवाद
तिरुवनंतपुरम। भारतीय महिला टीम की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं। दीप्ति इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही हैं। भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच मंगलवार को तिरुवंनतपुरम में पांचवां टी20 मैच खेला जाना है। दीप्ति अगर इस मैच में एक विकेट भी लेने में सफल रहीं तो वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी।
श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को सीरीज का पांचवां टी20 मैच खेला जाएगा जो महिला टीम का इस साल का आखिरी मैच होगा। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के पास इस दौरान टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का मौका होगा। दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार उपलब्धि दर्ज कर ली थी। दीप्ति महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय और ओवरऑल कुल दूसरे खिलाड़ी बन गई थीं। दीप्ति से पहले ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। दीप्ति ने तीसरे टी20 मैच में चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट झटके थे। हालांकि, चौथे टी20 मैच में उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई। अब उनके पास पांचवें टी20 में बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।
दीप्ति के नाम फिलहाल टी20 में 131 मैचों में 151 विकेट हैं। वह संयुक्त रूप से महिला टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट ने भी टी20 में 151 विकेट लिए हैं। अब अगर दीप्ति एक और विकेट हासिल कर लेती हैं तो वह शट से आगे निकल जाएंगी और महिला टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी।
जीत के साथ 2025 का समापन करने उतरेगी भारतीय महिला टीम
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच मंगलवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही ये सीरीज अपने नाम कर चुकी है और अब उसकी नजरें पांचवां टी20 जीतकर श्रीलंका को 5-0 से क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी। भारतीय टीम का इस साल का यह आखिरी मुकाबला होगा और टीम को कोशिश रहेगी कि वह साल का अंत जीत से करे।
