वैभव सूर्यवंशी के वैभवशाली खेल के मुरीद हुए दिग्गज श्रीकांत

बीसीसीआई से कहा सचिन की ही तरह इस लड़के को मिले  सीनियर टीम में मौका

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर बीसीसीआई से बड़ी अपील की है। श्रीकांत का मानना है कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर को कम उम्र में भारतीय टीम में मौका दिया गया था, उसी तरह वैभव सूर्यवंशी को भी जल्दी सीनियर सेटअप में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने वैभव की उम्र से ज्यादा उसकी प्रतिभा, निरंतरता और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता को प्राथमिकता देने की बात कही।

वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा जब वह लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने। विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में उन्होंने मात्र 84 गेंदों पर 190 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 छक्के लगाए और सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनकी इस पारी ने गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया और चयनकर्ताओं के सामने एक मजबूत दावा पेश किया।

श्रीकांत वैभव की निरंतरता से खासे प्रभावित हैं। युवा स्तर से लेकर घरेलू क्रिकेट तक, वैभव ने लगातार बड़े स्कोर किए हैं। 15 यूथ वनडे मैचों में वैभव सूर्यवंशी का औसत 51.13 का है, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 158.79 का है, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और आधुनिक क्रिकेट की समझ को दर्शाता है।

श्रीकांत ने वैभव को और इंतजार कराने की सोच को सिरे से खारिज किया और सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए चयनकर्ताओं से साहसिक फैसला लेने की अपील की। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘चीकी चाका’ पर कहा, 'वैभव हर जगह शतक बना रहा है, चाहे वह आईपीएल हो, अंडर-19 हो या कोई और स्तर। आप कह सकते हैं कि यह अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ है, लेकिन वह अलग बात है।'

श्रीकांत ने कहा, 'यह लड़का हर तरह के मैचों में हर किसी की धज्जियां उड़ा रहा है। मैंने पिछले साल भी कहा था कि उसे टी20 वर्ल्ड कप के लिए फास्ट-ट्रैक किया जाना चाहिए। शायद अब उसके लिए देर हो गई हो, लेकिन फिर भी उसे टीम में जल्दी लाया जाना चाहिए। इस लड़के में जबरदस्त क्षमता है और उसे जल्द भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए।'

रिलेटेड पोस्ट्स