गुरप्रीत बनीं भारतीय जूनियर जेवलिन थ्रो टीम की कोच

खेलपथ संवाद
सिरसा।
अंतरराष्ट्रीय महिला जेवलिन थ्रोवर गुरप्रीत कौर अब देश के लिए बेहतरीन जेवलिन थ्रोअर तैयार करेंगी। उनकी शानदार उपलब्धियों और बेहतरीन खेल शैली की बदौलत भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने केन्या में होने वाली वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय जेवलिन थ्रो टीम का कोच नियुक्त किया है। 
गुरप्रीत कौर 23 जुलाई से 15 अगस्त तक पटियाला में आयोजित होने वाले कैंप में भारतीय टीम को प्रशिक्षण देंगी। गुरप्रीत अब तक 75 नेशनल प्रतियोगिताओं में 13 गोल्ड, 13 सिल्वर और 14 ब्रांज मेडल जीत चुकी हैं वहीं सात अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर एक गोल्ड और दो ब्रांज मेडल देश की झोली में डाले हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स