फिटनेस चैम्पियनशिप में हंसिका व राज्यवर्धन रहे प्रथम

राष्ट्रीय ऑनलाइन फिटनेस सीरीज में हासिल किए सर्वाधिक अंक

खेलपथ संवाद

ग्वालियर। ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए ऑनलाइन फिटनेस सीरीज का आयोजन किया गया जिसमें ग्वालियर की हंसिका वर्मा और राज्यवर्धन सिंह तोमर को पहला स्थान मिला। हंसिका वर्मा एवं राज्यवर्धन ने ऑनलाइन फिटनेस सीरीज में सूर्य नमस्कार, पुशअप्स, स्क्वाट्स, सीट अप, हाई नी जम्प में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रेष्ठता सिद्ध की।

ऑनलाइन फिटनेस सीरीज का आयोजन सात वर्ष बालक-बालिका, 10 वर्ष बालक-बालिका, 13 वर्ष बालक-बालिका, 15 वर्ष बालक-बालिका, 20 वर्ष बालक-बालिका, 35 वर्ष महिला एवं पुरुष, 60 वर्ष महिला एवं पुरुष वर्ग में किया गया। पांच विधाओं में आयोजित फिटनेस सीरीज में हंसिका वर्मा एवं राज्यवर्धन ने करेक्ट पोस्चर और कम समय में सभी विधाएं पूरी कीं, जिसमें राष्ट्रीय रेफरियों ने इन दोनों को सर्वाधिक अंक देकर राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग प्रदान की।

प्रदेश सचिव संजय पवार का कहना है कि यह प्रतियोगिता इसलिए आयोजित की जा रही है ताकि खिलाड़ियों की फिटनेस अच्छी बनी रहे और वह आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रहें। इसी परिप्रेक्ष्य में 10 वर्षीय बालिका वर्ग में हंसिका वर्मा एवं 13 वर्षीय बालक आयु वर्ग में राजवर्धन तोमर ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। अन्य प्रतिभागी खिलाड़ियों में आद्विक गोहिल, काव्या मकवाना, अंश बसेड़िया, चंचल बाला मुवेल, डिम्मी गुर्जर, उत्कर्ष यादव, खुश राठौर, जयंत पाल, ध्रुव यादव, महेंद्र व अथर्व शर्मा शामिल थे।

ग्रेपलिंग फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक खरे ने बताया कि महामारी के इस दौर में खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता पर बुरा असर पड़ा है लिहाजा ऐसे फिटनेस कम्पटीशन से निश्चित ही वे क्रियाशील होंगे और अपनी फिटनेस को बेहतर बनाने में कामयाब होंगे। प्रदेश सचिव संजय पवार ने कहा कि सभी प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को फेडरेशन की ओर से प्रमाण-पत्र एवं एसोसिएशन की ओर से टी-शर्ट बतौर पुरस्कार भेंट की जाएंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स