शहडोल की बांधवी साधेंगी अमेरिका में निशाना
शूटिंग विश्व कप के लिए हुआ चयन
राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते
खेलपथ संवाद
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल की बांधवी सिंह का चयन अमेरिका के पेरू में होने वाले शूटिंग विश्व कप के लिए हुआ है। विश्व कप के लिए बांधवी इस महीने भोपाल में रहकर ही अभ्यास करेंगी। इसके बाद 1 अगस्त से 12 अगस्त तक दिल्ली में ट्रायल होंगे, वहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी और इसके बाद दक्षिण अमेरिका में होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेने जाएंगी।
इस ट्रायल में पूरे देश से 18 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से ट्रायल के बाद पेरू के लिए चयन होगा। इसके लिए बांधवी सिंह पूरी तरह से तैयार हैं। बांधवी के चयन की खबर सुनते ही शहडोल के लोगों में खुशी का माहौल है।
बता दें कि बांधवी ने अपने पिता से प्रेरणा लेकर दसवीं कक्षा से ही शूटिंग में दिलचस्पी दिखाते हुए इसका अभ्यास शुरू कर दिया था और पिछले पांच वर्षों उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं।
बता दें कि निशानेबाज बांधवी भारत के पूर्व थल सेना अध्यक्ष कर्नल विपिन रावत की भतीजी हैं। बांधवी के मुताबिक, विपिन रावत ने उन्हें शूटिंग के लिए काफी प्रोत्साहित किया है। अब बांधवी का एक ही सपना है कि वह देश के लिए खेलते हुए अपना नाम रोशन करें।