संजीव अग्रवाल उर्फ बॉबी ने ग्वालियर को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान

बांग्लादेश में दे रहे अपने काम का इम्तिहान

खेलपथ संवाद

ग्वालियर। पूर्व रणजी खिलाड़ी संजीव अग्रवाल उर्फ बॉबी बेशक क्रिकेट की लम्बी पारी नहीं खेल सके लेकिन इन्होंने अपनी काबिलियत और कौशल से क्रिकेट मैदानों को नया स्वरूप देने के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर को एक नया मुकाम व पहचान जरूर दिलाई है।

पिछले तीन साल से अपनी अथक मेहनत से बॉबी अग्रवाल ने बांग्लादेश के सिलहट में दो क्रिकेट मैदानों को मुकम्मल रूप देकर बांग्लादेश क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पदाधिकारियों और वहां के क्रिकेटरों को अपने शानदार काम से खासा प्रभावित किया है। सिलहट क्रिकेट स्टेडियम के मैदान नम्बर एक में आईसीसी की मंजूरी के बाद टेस्ट, वनडे तथा टी-20 मुकाबले खेले जा रहे हैं वहीं ग्राउंड नम्बर-दो भी लगभग तैयार है। बीसीबी ने इस मैदान में अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आगाज की आईसीसी से मंजूरी मांगी है।

संजीव अग्रवाल सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं भारत में भी कई क्रिकेट मैदानों को मुकम्मल रूप दे चुके हैं। सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड नम्बर-एक की जहां तक बात है इस क्रिकेट मैदान में आईसीसी की मंजूरी के बाद 2020 तक एक टेस्ट, चार वनडे तथा दो टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस मैदान की हर खिलाड़ी तारीफ कर चुका है।

संजीव अग्रवाल चार जुलाई, 2018 से बांग्लादेश के सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का कार्यभार संभाल रहे हैं तथा आईसीसी के दिशा-निर्देशों और मानकों का अनुपालन करते हुए इस मैदान को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। बॉबी कहते हैं कि क्रिकेट के मैदान ही मेरी जिन्दगी हैं। जब खिलाड़ी विकेट और मैदान की तारीफ करते हैं तभी उन्हें सुकून महसूस होता है। ग्वालियर और मध्य प्रदेश को अपनी इस कर्मठ शख्सियत पर नाज है। खेलपथ ग्वालियर के इस गौरव को सलाम करता है। मित्रों आओ देखें कि संजीव अग्रवाल उर्फ बॉबी की देखरेख में किस तरह मैदान तैयार किए जाते हैं।  

रिलेटेड पोस्ट्स