उम्मीद जगाती लांगजम्पर शैली सिंह

भारतीय एथलीटों की दुनिया का चमकता सितारा
उत्तर प्रदेश की यह बेटी अंजू बॉबी जॉर्ज और उनके कोच पति रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज से ले रही ट्रेनिंग 
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
लम्बीकूद की खिलाड़ी शैली सिंह भविष्य के लिए उम्मीद जगाती हैं। अंडर-18 श्रेणी में वह दुनिया की शीर्ष 20 खिलाड़ियों में रह चुकी हैं। उत्तर प्रदेश की 17 साल की शैली लम्बीकूद की जानी-मानी खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज और उनके कोच पति रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज से ट्रेनिंग ले रही हैं।
शैली सिंह के नाम पर जूनियर नेशनल रिकॉर्ड है और वह लम्बीकूद की श्रेणी में लगातार छह मीटर से अधिक जम्प कर बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। अक्सर उनकी तुलना उनकी मेंटर अंजू के साथ की जाती है। वह पहली ऐसी भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीता है।
जब शैली महज 14 साल की थी तब उन्होंने लम्बीकूद में नेशनल जूनियर रिकॉर्ड को तोड़ डाला था। रांची में हुई इस नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उन्होंने 5.94 मीटर की छलांग लगाकर रिकॉर्ड बनाया था। इसके एक साल के बाद उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अंडर-18 की श्रेणी में नया रिकॉर्ड बनाया। आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 2019 में आयोजित नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उन्होंने 6.15 मीटर की छलांग लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया।
भारतीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने अंडर-16 और अंडर-18 की श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उसकी तारीफ की थी। उनकी छलांग 2020 में आईएएएफ़ अंडर-20 चैम्पियनशिप में भागीदारी के लिए क्वालीफाइंग सीमा से बेहतर थी।

रिलेटेड पोस्ट्स