हरमिलन ने जीता 800 मीटर में गोल्ड

माता-पिता के पदचिह्नों पर चलती गोल्डन गर्ल
खेलपथ संवाद
पटियाला।
माता-पिता के प्रयासों से ही बच्चे किसी भी क्षेत्र में कामयाबी की दास्तां लिखते हैं। अपने समय की शानदार एथलीट रहीं अर्जुन अवॉर्डी माधुरी सक्सेना की बिटिया हरमिलन अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए जिस तरह ट्रैक पर नई पटकथा लिख रही है, उससे उम्मीद करनी चाहिए कि एक दिन यह बेटी एथलेटिक्स में देश का गौरव जरूर बढ़ाएगी। हरमिलन ने रविवार को इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर सबको हैरत में डाल दिया।
अपनी मां और पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए अब बेटी हरमिलन बैंस भी ट्रैक में रफ्तार पकड़ चुकी है। मध्यम दूरी की धावक हरमिलन ने रविवार को इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उसने यह दूरी 2:02.57 मिनट में पूरी की। दिल्ली की चंदा ने रजत, जबकि श्रीलंका की निमली लियानाराच्ची ने दिल्ली की अन्य एथलीट शालू चौधरी को पीछे छोड़ते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
हरमिलन बैंस खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बाद से ही चर्चा में है। इस वर्ष की शुरुआत में फेडरेशन कप के दौरान उसने 1500 मीटर की रेस में किसी भी भारतीय द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था। हरमिलन बैंस के पिता अमनदीप बैंस भी मध्यम दूरी के धावक रह चुके हैं, जबकि माता माधुरी सक्सेना ने एशियन गेम्स में रजत पदक जीता था।
हरमिलन बैंस की मां माधुरी ने एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व दौड़ प्रतियोगिता में किया था। उन्होंने 1500 मीटर की दौड़ में रजत पदक जीता था। हैरान करने वाली बात ये है कि हरमिलन बैंस ने अपनी मां का रिकॉर्ड भी पिछले साल तोड़ दिया था। हरमिलन बैंस के पिता अमनदीप बैंस भी 1500 मीटर की रेस में कई राष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि 1500 मीटर की रेस इस परिवार के लिए बाएं हाथ का खेल है।
महिलाओं की हेप्टाथलान स्पर्धा सोनू कुमारी ने 5004 अंक जुटाकर जीती, जो फेडरेशन कप की कांस्य पदक विजेता थीं। पुरुषों में हरियाणा के कृष्ण कुमार ने 800 मीटर में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कृष्ण कुमार ने मार्च में फेडरेशन कप में भी स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने एक मिनट 50.12 सेकेंड के समय से पहला स्थान हासिल किया। उत्तराखंड के अनु कुमार ने रजत और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मंजीत सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।


 

रिलेटेड पोस्ट्स