पर्वतारोही संतोष यादव के भाई ने गोली मारकर किया सुसाइड
खुद की थी लाइसेंसी रिवाल्वर, हाईप्रोफाइल है परिवार
खेलपथ संवाद
रेवाड़ी। पर्वतारोही संतोष यादव के भाई विक्रम सिंह ने मंगलवार सुबह अपने छोटे भाई पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चेयरमैन मिंदरजीत यादव की जसवंत नगर स्थित कोठी में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में विक्रम यादव ने कुछ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
रामपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में छह लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की है। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। शहर की हाइप्रोफाइल सोसायटी मनचंदा में रहने वाले 56 वर्षीय विक्रम यादव ईंट-भट्ठों के मालिक थे। मंगलवार को वे अपने फ्लैट से अपने छोटे भाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चेयरमैन मिंदरजीत सिंह के नारनौल रोड स्थित जसवंत नगर स्थित कोठी पर पहुंचे थे। अक्सर वह रोजाना ही यहां आया करते थे। परंतु मंगलवार को वह कोठी पर आने के बाद एक कमरे में चले गए। इसी दौरान गोली की तेज आवाज सुनाई दी।
घर में बुजुर्ग पिता व एक बच्चा था। पहले तो कुछ समझ नहीं पाये, लेकिन जब विक्रम यादव के कमरे में जाकर देखा तो वे खून से लथपथ पड़े हुए थे। साथ में उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी हुई थी, जिससे उन्होंने खुद को गोली मारी। इसकी सूचना तुरंत पुलिस व अन्य परिजनों को दी गई। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रामपुरा थाना पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया हैं।
सुसाइड नोट में विक्रम यादव ने कुछ लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि सुसाइड क्यों किया। रामपुरा थाना पुलिस ने विक्रम के बेटे अंकुज की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
विक्रम यादव का परिवार शहर के हाईप्रोफाइल परिवारों में गिना जाता है। उनके दादा से लेकर पिता व भाई कई बड़े पदों पर रहे है। उनकी एक बहन संतोष यादव पर्वतारोही है, जो एवरेस्ट विजेता भी रही है। विक्रम के सुसाइड करने से पूरा परिवार सदमे में है। हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों को अभी तक किसी नहीं बताया है।
रामपुरा थाना के एसएचओ रणसिंह ने कहा कि विक्रम यादव ने खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की है। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसके आधार पर बेटे अंकुज की शिकायत पर छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।