प्रतिभा,
मालविका को बालिका एकल का खिताब
कौनास (लिथुवानिया)। भारत की मालविका बंसोद ने आयरलैंड की राचेल डेराग को सीधे गेम में हराकर आरएसएल लिथुवानियाई अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने चौथी वरीय डेराग को फाइनल में 21-14, 21-11 से हराया।
यह मैच केवल 29 मिनट तक चला। पिछले महीने आस्ट्रियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली मालविका ने इससे पहले सेमीफाइनल में फ्रांस की अन्ना टात्रानोवा को 21-13, 21-10 से हराया था। अपनी खिताबी राह में 19 वर्षीय मालविका ने पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी विल्टे पॉलसकेते, इस्राइल की हेली नीमन को पराजित किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रिया की कैटरीन न्यूडोल्ट को शिकस्त दी।