17 साल की कोको गॉफ ने किया कमाल
फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
पेरिस। अमेरिका की युवा टेनिस स्टार कोको गॉफ ने पहली बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। 17 साल की कोको ने प्रीक्वार्टर फाइनल में 25वीं सीड ट्यूनीशिया की ओंस जेबुर को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी। इस युवा खिलाड़ी ने महज 53 मिनट में ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
अब क्वार्टर फाइनल में कोको का सामना चेक रिपब्लिक की बारबोरा क्रेजीकोवा से होगा। क्रेजसिकोवा ने भी 2018 की फ्रेंच ओपन उप विजेता स्लोएन स्टीफंस को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम आठ में जगह बनाई।
बता दें कि 17 साल 86 दिन की उम्र में गॉफ इस ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले साल 2006 में निकोल वाइडिसोवा ने यह कमाल किया। उन्होंने 17 साल 44 दिन की उम्र में रोलां गैरां के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। मैच जीतने के बाद कोको ने कहा, 'मैं अपने पहले ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं। मैंने आज वाकई अच्छा खेला।'