कोरोना से निपटने में सरकार पूरी तरह प्रयासरत : संदीप सिंह

कोविड के मरीजों की रिकवरी दर काफी अच्छी
खेलपथ संवाद
पिहोवा (हरियाणा)।
खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना की आपात स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है और काफी हद तक कुरुक्षेत्र जिला में कोविड पर नियंत्रण पा लिया गया है। जिला में कोविड के मरीजों की रिकवरी दर काफी अच्छी है और अब कुरुक्षेत्र में एक्टिव केसों की संख्या भी काफी कम रह गई है। 
सभी जिला एवं खंड स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोविड मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। इसके लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। खेलमंत्री संदीप सिंह कहा कि प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ एसडीएम व बचाव कार्य में जुटे सभी अधिकारियों से बातचीत करके मौजूदा हालातों का जायजा लिया जा रहा है। 
अधिकारियों को अस्पतालों पर नजर रखने के लिए टीमें गठित करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के लोगों को इस आपदा से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर सहित अन्य सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। पिहोवा हलके में उनके द्वारा तैनात की गई टीमें भी लोगों की मदद के लिए दिन-रात कार्य कर रही हैं। पिहोवा क्षेत्र को सेनेटाइज करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स