स्टेडियम में ऑल वेदर स्वीमिंग पूल बनाने का रास्ता साफ

खेलपथ संवाद
अम्बाला शहर।
हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को स्थानीय विधायक असीम गोयल के साथ सेक्टर 10 स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में बनाये जा रहे स्वीमिंग पूल के निर्माण कार्य व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हूडा विभाग द्वारा 4.50 करोड़ रुपये की लागत से स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 
इस मौके पर विधायक ने स्वीमिंग पूल के निर्माण कार्य के तहत इसे आल वेदर स्वीमिंग पूल व वार्मअप पूल बनाने के बारे में राज्यमंत्री से आग्रह किया। राज्यमंत्री ने विधायक द्वारा रखी गई इस बात पर मौके पर उपस्थित खेल विभाग के अधिकारियों को आल वेदर स्वीमिंग पूल व वार्मअप पूल की रूपरेखा तैयार करते हुए विभाग के निदेशक को इसे भिजवाने के निर्देश दिये। 
राज्यमंत्री संदीप सिंह ने खेल विभाग के अधिकारियों को बास्केटबाल के तहत सिन्थेटिक कोर्ट, दौड़ के लिए सिन्थेटिक ट्रैक व बैडमिंटन हाल की बिल्डिंग के साथ-साथ मुख्य बिल्डिंग के सौन्दर्यीकरण के लिए एस्टीमेट तैयार करते हुए मुख्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये। इस मौके पर हूडा के कार्यकारी अभियंता योगेश्वर, एसडीओ आरके सिंगला, रितेश गोयल, संजीव गोयल टोनी, एडवोकेट संदीप सचदेवा सहित अनेेक कोच व भाजपा नेता मौजूद रहे। 
अगस्त में उद्घाटन की सम्भावना
अम्बाला छावनी के वार हीरोज स्टेडियम में आज अधिकारियों की टीम ने ऑल वेदर स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया। चंडीगढ़ से चीफ इंजीनियर राजीव अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुएा स्वीमिंग पूल का कार्य शीघ्रता के साथ करने के निर्देश दिए। अगस्त महीने में इस स्वीमिंग पूल का उद्घाटन होने की संभावना है। लगभग 30 करोड़ की लागत से इसे बनाया गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स