बिटिया हो तो निधि जैसी
45 मिनट योग कर बनाया रिकॉर्ड
खेलपथ संवाद
हमीरपुर। प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती इसे सिद्ध किया है हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की योग गर्ल 12 साल की निधि डोगरा ने। इस बिटिया ने लाइव योग रिकॉर्ड चैलेंज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। निधि हमीरपुर की तहसील सुजानपुर के गांव चौरी खिउंड में रहती है। यह बिटिया कहती है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सभी को योग कर निरोगी रहने की कोशिश करनी चाहिए।
निधि की जहां तक बात है यह बिटिया योग को प्रतिदिन सुबह-शाम कई घण्टे समय देती है। निधि बीते साल 20 मई को अखिल भारतीय योग महासंघ द्वारा आयोजित लाइव योग वर्ल्ड रिकॉर्ड चैलेंज में अपनी प्रतिभा की शानदार बानगी पेश करते हुए एक कीर्तिमान स्थापित किया था। यह कार्यक्रम एबाईएएम योग बुक ऑफ रिकॉर्ड्स फेसबुक पेज पर लाइव किया गया था। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में निधि ने प्रणव आसन में लगभग 45 मिनट लगाकर इस रिकॉर्ड को स्थापित किया था।
निधि की इस उपलब्धि पर घर, गांव व पूरे जिले ने उसे शाबासी दी थी। इससे पहले भी निधि देश और प्रदेश की कई प्रतियोगिताओं में अव्वल रह चुकी है। निधि के पिता स्कूल अध्यापक हैं।
निधि डोगरा अब तक योग में राज्य और नेशनल स्तर के कई खिताब अपने नाम कर चुकी है। योग करने के दौरान बड़े-बड़े लोगों को उसने अपने आसनों से दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर किया है। उसके पिता शशि कुमार और माता निशा देवी का कहना है कि अखिल भारतीय योगा महासंघ ने जो आयोजन किया था उसमें योगा वर्ल्ड बुक में निधि ने नाम दर्ज करवाया था।
वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज करवाने के बाद परिजनों का कहना है कि निधि ने अपने साथ-साथ परिजनों के सपने को भी साकार किया है। उसने जिले और हिमाचल राज्य का नाम भी रोशन किया है। छोटी सी उम्र में बेशुमार उपलब्धियां हासिल कर निधि ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। यह बिटिया अब दूसरी बेटियों के लिए भी प्रेरणा बनी हुई है। निधि डोगरा का कहना है कि योग के माध्यम से मैं लोगों प्रेरित करती हूं तथा यह संदेश देती हूं कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में यदि सभी लोग योग करें तो वह भी निरोगी बन सकते हैं। सच कहें तो योग लोगों को निरोगी बनाने में पूरी तरह सक्षम है।