वाराणसी की बेटियों यशस्विनी और दीक्षा ने बढ़ाया देश का मान

ऑस्ट्रेलिया ओपन ऑनलाइन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

खेलपथ संवाददाता

वाराणसी। वाराणसी की बेटियों यशस्विनी और दीक्षा ने ऑस्ट्रेलिया ओपन ऑनलाइन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। यह जानकारी सत्य वर्धन सिंह सचिव वाराणसी जिला ताइक्वांडो संघ ने दी है।

विश्व ताइक्वांडो द्वारा अनुमोदित ओसियाना ओपन ऑनलाइन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यशस्विनी और दीक्षा ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। यशस्विनी सिंह ने कनाडा की खिलाड़ी जैने चुंग व दीक्षा पटेल ने चेक गणराज्य की खिलाड़ी सलेसिंगेरोवा को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। रविवार रात को दोनों ही खिलाड़ियों की इस उपलब्धि का समाचार प्राप्त होते ही संघ के प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। खेलप्रेमियों ने दोनों बेटियों और उनके प्रशिक्षक चंद्रभान पटेल को बधाई दी।

संघ के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह व उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें पुरस्कार स्वरूप 5100-5100 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। संघ के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन और कोरोना काल को देखते हुए आज वर्चुवली सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ की उपाध्यक्ष बिभव सिंह, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड के चीफ पूर्व अन्तरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी व प्रशिक्षक अभिमन्यु सिंह, बेंगलूरु से ताइक्वांडो के फर्स्ट क्लास अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो रेफरी ए.टी. राजीव और जम्मू से भूतपूर्व कॉमनवेल्थ पूमसे ताइक्वांडो चैम्पियन व अन्तरराष्ट्रीय रेफरी अतुल पंगोत्रा व वाराणसी जिला संघ की प्रशिक्षक रेखा मौर्या, अंकिता जेटली, सौरभ सिंह, खिलाड़ियों के अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सभी ने खिलाड़ी बेटियों की जीत पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पदाधिकारियों ने अभिभावकों से भी बात की तथा खिलाड़ियों के योगदान को सराहा। इस अवसर पर अनंत, अंकिता वर्मा, दीक्षा पटेल, यशस्विनी के माता-पिता को भी प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया गया। सचिव सत्य वर्धन सिंह ने सभी का आभार मानते हुए जानकारी दी कि हम आगामी समय में ऑनलाइन विश्व ताइक्वांडो सीरीज दो व तीन की तैयारी कर दिसम्बर में होने जा रही जी-4 रैंकिंग प्रतियोगिता के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। इसके पश्चात खिलाड़ियों को आगामी एशियाई व दक्षिण एशियाई खेलों तथा विश्व ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए तैयार किया जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स