चैम्पियन बनी चेतन्या बिटिया
ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग
गुरुग्राम। ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में नन्हीं चेतन्या गुलाटी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। चेतन्या ने यह पदक अंडर 14 श्रेणी में श्रेष्ठ प्रदर्शन के बल पर जीता है। फिट्सको स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित छठी ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेतन्या गुलाटी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
चेतन्या ने अंडर-14 कैटेगरी में कई राज्यों के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए यह पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता के फाइनल में चेतन्या का कड़ा मुकाबला हरियाणा के रोहतक की ही खिलाड़ी के साथ हुआ। प्रशिक्षक नवीन राजपूत व अशोक ने बताया कि चैम्पियनशिप में मुंबई, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार और केरल समेत 15 से अधिक राज्यों की 295 टीमों ने अलग-अलग श्रेणियों में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में चेतन्या के अलावा शहर के खिलाड़ियों में अंडर-4 कैटेगरी में ऋषि व दिव्यांश ने सिल्वर, अंडर-6 कैटेगरी में नव्या राजपूत ने गोल्ड और अंडर-16 में प्रिया और आयुषि ने क्रमशः गोल्ड इनलाइन व गोल्ड क्वैड जीता।