कानपुर के प्रांजल वर्मा और मेघा दुबे नेशनल सेपक टकरा में दिखाएंगे जौहर
कानपुर की श्रद्धा सोनकर को बालिका टीम का बनाया प्रशिक्षक
खेलपथ प्रतिनिधि
कानपुर। 27 से 31 मार्च तक गोवा में आयोजित होने वाली 23वीं सब-जूनियर और 24वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीमें भी शिरकत कर रही हैं। इस प्रतियोगिता में कानपुर के दो खिलाड़ी भी अपना जौहर दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालक वर्ग में टीम में कानपुर के सनिगवां निवासी प्रांजल वर्मा तथा जूनियर बालिका वर्ग में किदवई नगर निवासी मेघा दुबे का चयन हुआ है।
शैलेष कुमार, सह सचिव उत्तर प्रदेश सेपक टकरा संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों खिलाड़ियों का चयन जिलास्तरीय प्रतियोगिता के बाद बरेली में सम्पन्न हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद किया गया है। उत्तर प्रदेश की बालिका टीम का कोच कानपुर की श्रद्धा सोनकर को बनाया गया है। खिलाड़ी गोवा रवाना हो चुके हैं।
टीमें इस प्रकार हैं- सब जूनियर बालक टीमः जतिन कुमार, आर्यन यादव, मोहम्मद अबू सुफियान, सागर राय, प्रांजल वर्मा। बालिका टीमः तशिया, वंशिका जॉन, सुहानी बाजपेयी, नंदनी सिंह, महक, अंजुम।
जूनियर बालक टीमः विनय यादव, अमन कन्नौजिया, अंश कुमार, अश्मित कुमार, अमन पटेल। बालिका टीमः शालिनी राय, सेजल यादव, संजना राय, पलक यादव, मेघा दुबे।