करण सिंह और गीता कुमारी ने फहराया परचम

प्रतिभाओं को निखारने ब्रज स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारम्भ

खेलपथ प्रतिनिधि

मथुरा। ब्रज मण्डल की प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में नया आयाम देने के लिए 21 मार्च को मोहन घड़ी धुधाधारी शनिदेव मंदिर यमुना एक्सप्रेस-वे वृंदावन कट के समीप ब्रज स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को खेल का अवसर मुहैया कराने के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बालक-बालिका एथलीटों ने लम्बीकूद, 100 मीटर, 400 मीटर तथा 1500 मीटर दौड़ में अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की। करण सिंह बाजना और गीता कुमारी किरवाली को सर्वश्रेष्ठ एथलीट के सम्मान से नवाजा गया।

इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में करण सिंह ने जहां लम्बीकूद और 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया वहीं गीता कुमारी ने 400 मीटर और 1500 दौड़ में स्वर्णिम सफलता हासिल की। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा करण सिंह और गीता कुमारी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय डिस्कस थ्रोवर सूरज कुमार बाजना को सम्मानित किया गया।

पारितोषिक वितरण समारोह में वरिष्ठ प्रशिक्षक एनआईस अभय चंद्रा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि  खिलाड़ियों के लिए ब्रज स्पोर्ट्स एकेडमी अच्छा प्लेटफार्म है। यहां से भविष्य में अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे जोकि राष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर ब्रज का नाम रोशन करेंगे। ब्रज स्पोर्ट्स एकेडमी सभी सुविधाओं से सुसज्जित है जहां खिलाड़ियों को वैज्ञानिक तरीके से प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता को परखा जाएगा।

ब्रज स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक का कहना है कि यहां खिलाड़ियों को सिस्टमेटिक तरीके प्रशिक्षण देने के साथ ही खेल के अधिकाधिक अवसर मुहैया कराए जाएंगे। इस अवसर पर पैरा एथलेटिक संघ के सचिव जयप्रकाश, प्रशिक्षक विश्वेन्द्र सोलंकी, प्रशिक्षक योगेश चाहर, प्रशिक्षक सतेन्द्र सिंह तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी, ग्रामीण और खेलप्रेमी उपस्थित थे।

रिलेटेड पोस्ट्स