वेटलिफ्टर रेखा का यूएसए के लिए चयन

41 साल की उम्र में हासिल कर रहीं सफलता
खेलपथ प्रतिनिधि
सफीदों।
गांव डिडवाड़ा की रेखा ने जम्मू-काश्मीर में आईपीएफ फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल झटका है। इस प्रतियोगिता में 41 वर्षीय रेखा ने 107 किलोग्राम की डेड लिफ्ट, 75 किलोग्राम की स्क्वाड और 50 किलोग्राम की बैंच प्रेस लगाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अब रेखा को यूएसए मे आगामी सितम्बर माह में निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने को उसका चयन किया गया है। 
सोमवार को उनके पति राजेश ने बताया कि गरीबी के चलते वह रेखा को यूएसए कैसे ले जा सकता है। उन्होंने बताया कि बेटे अनिल ने घर में छोटी-सी जिम खोली थी जिसमें अनिल की मां ही इतना निखर गई कि उसने पहली बार पानीपत में आयोजित प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम वजन में गोल्ड मेडल हासिल किया। उसके बाद करनाल में नेशनल प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम में फिर से गोल्ड मेडल प्राप्त किया। करनाल में आयोजित ऐसी प्रतियोगिता में रेखा को स्ट्रांग महिला अवार्ड से नवाजा गया। उसके बाद दिल्ली में हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करके यूएसए के लिए उसका चयन हुआ है। 

रिलेटेड पोस्ट्स