महिला पहलवान रितिका ने की खुदकुशी

कुश्ती का फाइनल मुकाबला हारने पर उठाया कदम
बबिता फोगाट की ममेरी बहन है 
चरखी दादरी (हरियाणा)।
दंगल गर्ल गीता फोगाट और भाजपा नेता व पहलवान बबिता फोगाट की ममेरी बहन रितिका ने खुदकुशी कर ली। रितिका ने अपने फूफा महाबीर फोगाट के गांव बलाली स्थित मकान में फंदा लगाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जैतपुर में मंगलवार को किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रितिका ने 12 से 14 मार्च तक भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में राज्यस्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस दौरान 14 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले में रितिका हार गई थी और मैच में मिली हार के बाद से ही रितिका सदमे में थी। 15 मार्च की रात करीब 11 बजे महाबीर फोगाट के गांव बलाली स्थित मकान के कमरे में पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
बता दें कि गीता और बबिता की तरह ही अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनने की चाह लेकर 17 वर्षीय रितिका अपने फूफा पहलवान महाबीर फोगाट की एकेडमी में पांच साल से प्रशिक्षण ले रही थी। रितिका स्टेट चैम्पियनशिप में फाइनल मुकाबला सिर्फ एक अंक के अंतर से हार गई थी। इस हार से वह इतनी बुरी तरह टूट गई कि अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। वह 53 किलोग्राम भारवर्ग में खेल रही थी। इससे पहले वह करीब चार बार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी थी।
पहलवान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। जिसका सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले में उनके पिता मैनपाल के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है।
-दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी, झोझू कलां 

रिलेटेड पोस्ट्स