हरियाणा बना राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग स्पर्धा का चैम्पियन

6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल जीते
खेलपथ प्रतिनिधि
कुरुक्षेत्र।
महाराष्ट्र में आयोजित 25वीं राष्ट्रीय रोड साइकिल प्रतियोगिता में हरियाणा ने ओवरआल चैम्पियन ट्राफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के बाद विजेता खिलाड़ियों के दल ने हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात की। इस मौके पर खेलमंत्री ने कहा कि हरियाणा में सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। 
सरकार की खेल नीति से उत्साहित खिलाड़ी दोगुनी मेहनत के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे हरियाणा का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभर कर सामने आ रहा है। इस जीत को लगातार बरकरार रखना है। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव नीरज तंवर ने बताया कि 25वीं राष्ट्रीय रोड साइकिल प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के मैनेजर पार्थ जिंदल, प्रवीण कुमार और कोच पंजाब सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश के 43 खिलाड़ियों ने आयोजन में हिस्सा लिया, जिसमें 30 लड़के और 13 लड़कियां शामिल थीं। खिलाड़ियों ने जूनियर, सब जूनियर और सीनियर सभी वर्गों में ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया है।

रिलेटेड पोस्ट्स