राज्यस्तरीय बॉक्सिंग में जबलपुर का जलवा

तीन स्वर्ण, 15 रजत तथा छह कांस्य पदक जीते

खेलपथ प्रतिनिधि

जबलपुर। आठ से 12 मार्च तक जबलपुर के राइट टाउन स्टेडियम में हुई 28वीं मध्य प्रदेश बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रानीताल बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के बालक-बालिकाओं ने तीन स्वर्ण, 15 रजत तथा छह कांस्य पदक जीतकर जबलपुर का नाम रोशन किया। जबलपुर की बेटियों ने सब जूनियर बालिका वर्ग में रनर अप  टॉफी जीती।

जूनियर वर्ग के 48 किलोग्राम भारवर्ग में तनुश्री चटर्जी ने इंदौर और टीटी नगर स्टेडियम भोपाल की मुक्केबाजों को पस्त कर स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह वर्णिका दुबे ने ग्वालियर की मुक्केबाज को हराकर स्वर्ण पदक जीता। जूनियर वर्ग के 50 किलोग्राम में निहारिका जायसवाल ने ग्वालियर और इंदौर की मुक्केबाजों का मानमर्दन कर स्वर्ण पदक से अपना गला सजाया।

जबलपुर के याफी अली ने रजत पदक जीता तथा ततहीर फातिमा, खुशबू सोनी, मुस्कान प्रजापति ने कांस्य पदक अपने नाम किया। सीनियर महिला वर्ग में शिवांगी ठाकुर,  सिमरन तामिया, मोनिका लोधी, रचना बर्मन, दिशा रोही ने शानदार पंच लगाते हुए चांदी के पदक जीते। सब जूनियर बालक वर्ग में रुद्राक्ष गुप्ता, हरकिशन सिंह, तरनजीत सिंह, मोहम्मद नूरुल, ऑर्थो श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्वंदी से जबरदस्त मुकाबला करके रजत पदक जीता।

जूनियर बालक वर्ग में हरमीत सिंह और अभिषेक पटेल ने अपने प्रतिद्वंदी से जबरदस्त मुकाबला करके रजत पदक जीता। बालक वर्ग में साहिल मिश्रा और ए. राहुल सिंह ने रजत पदक और अनादांत सिंह ठाकुर, रामभजन गुप्ता ने कांस्य पदक जीता। सीनियर बालक वर्ग में आर्यन लखेरा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। जबलपुर के मुक्केबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला खेल अधिकारी संतोष सिंह राजपूत ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह सभी मुक्केबाज रानीताल बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में परमजीत सिंह विक्रम अवार्डी व अरुण विश्वकर्मा सामाजिक खेल कार्यकर्ता से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पदक जीतने पर अर्जुन अवॉर्डी रेलवे खेल प्रभारी जबलपुर मधु यादव, चिंतामन कश्यप विश्वा व विक्रम अवॉर्डी कुलदीप बरार, साई प्रशासक जबलपुर  अतुल जायसवाल, अरविंद सूर्यवंशी, विनय तिवारी, प्रतीक शर्मा, रितिक श्रीवास्तव ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मुक्केबाजों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिलेटेड पोस्ट्स