कराटे में हरियाणा चैम्पियन, मध्य प्रदेश को दूसरा स्थान

हरियाणा के अमन फोगाट और मध्य प्रदेश की निहारिका रहे ओवरऑल चैम्पियन  
खेलपथ प्रतिनिधि
भिवानी।
मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगता में मेजबान हरियाणा ने चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया वहीं मध्य प्रदेश को दूसरा स्थान मिला। इस प्रतियोगिता में देशभर से 500 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में पुरुषों की ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी भिवानी के खिलाड़ी अमन फोगाट और महिलाओं में ओवरआल ट्रॉफी मध्यप्रदेश की निहारिका ने हासिल की। 
प्रेक्षा विहार में 6 से 8 मार्च तक तीन दिवसीय ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैम्पियनशिप में देश भर के 18 राज्यों की 32 टीमों के 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरियाणा ने पाया, जबकि मध्यप्रदेश द्वितीय और पश्चिम बंगाल तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर बलवान फौजी बुढ़ेड़ा, सुधीर सहरावत, नवीन, सुरेंद्र सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे। 
प्रतियोगिता का आयोजन कराटे कोच अनिल श्योराण बुढ़ेड़ा ने करवाया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के भाजपा युवा प्रभारी वरूण श्योराण ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के निदेशक खेल सुरेश मलिक व महेंद्र शर्मा कुड़ल रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स