राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स में आदित्य कुमार की चांदी

गाजियाबाद में भाला और गोला फेंक में जीते मेडल

अब नेशनल में करेंगे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व

खेलपथ प्रतिनिधि

बागपत। उत्तर प्रदेश के दिव्यांग एथलीट आदित्य कुमार छोकर ने छह मार्च को गाजियाबाद में हुई राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स की भाला और गोला फेंक स्पधाओं में चांदी के पदक जीतकर बागपत जिले का गौरव बढ़ाया। राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स में आदित्य कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई में 24 से 28 मार्च तक होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए इनका चयन उत्तर प्रदेश टीम में किया गया है।

गौरतलब है कि छह मार्च को गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश पैरा एथलेटिक्स संघ द्वारा पांचवीं राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें बागपत के होनहार एथलीट आदित्य कुमार ने भालाफेंक और गोलाफेंक स्पर्धा में चांदी के पदक जीतकर बागपत जिले का गौरव बढ़ाया था। आदित्य के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए इनका चयन चेन्नई में होने वाली नेशनल एथलेटिक्स स्पर्धा के लिए उत्तर प्रदेश टीम में किया गया है।

आदित्य कुमार छोकर के प्रशिक्षक योगेश यादव और उत्तर प्रदेश के पैरा एथलेटिक्स प्रशिक्षक विकास मलिक का कहना है कि इस एथलीट में गजब की प्रतिभा है। उम्मीद है कि आदित्य नेशनल में और बेहतर प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के लिए मेडल जरूर जीतेगा। जो भी हो बागपत के आदित्य कुमार छोकर अपनी मेहनत, लगन और हौसले के दम पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इस एथलीट ने 2019 में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते थे। आदित्य कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौर में उन्हें अभ्यास के पर्याप्त मौके नहीं मिले फिर भी हमारे प्रशिक्षक योगेश यादव ने समय-समय पर न केवल प्रशिक्षण दिया बल्कि मेरा हौसला भी बढ़ाया। मैं नेशनल में प्रदेश के लिए पदक जीतने की भरपूर कोशिश करूंगा।

रिलेटेड पोस्ट्स