73 की उम्र में रामफल ने बनाया रिकार्ड, तीन मेडल जीते

मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीत चुके हैं 41 मेडल
खेलपथ प्रतिनिधि 
चरखी दादरी।
यहां के गांव कमोद निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग धावक रामफल ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में एक साथ तीन मेडलों पर कब्जा किया है। ओल्ड ब्वाॅय के नाम से विख्यात रामफल धावक अब तक 41 मेडलों की झड़ी लगा चुके हैं जिनमें 26 गोल्ड मेडल शामिल हैं। उन्होंने पिछले दिनों पंचकूला में गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीते हैं। 
इससे पहले वे मुम्बई में आयोजित एशियन हाफ मैराथन में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। बठिंडा व मोहाली में हुई मैराथन दौड़ में रामफल ने रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता है। दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड हाफ मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता था। इस ओल्ड ब्वाॅय का सपना अब विदेशी धरती पर देश के लिए सोना जीतकर लाना है लेकिन 73 साल की उम्र में उनके हौसले पैसों की कमी के आगे पस्त होते दिखाई दे रहे हैं। 
वयोवृद्ध खिलाड़ी रामकिशन शर्मा ने जीते दो गोल्ड
गांव बाढड़ा निवासी वयोवृद्ध खिलाड़ी रामकिशन शर्मा ने पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित 30वीं हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ व ऊंची कूद में स्वर्ण पदक व 800 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनके दो गोल्ड मेडल जीतने पर भाजपा शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष रामौतार शर्मा भांडवा, पंचायत समिति चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां, हलकाध्यक्ष सत्यवान शास्त्री, जिला पार्षद अनिल बाढड़ा, ब्राह्मण नेता सीताराम शर्मा, व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन फौजी आदि ने उनको बधाई दी। 
दो गोल्ड जीतने पर बुजुर्ग लालचंद सम्मानित
कनीना उपमंडल के गांव बेवल निवासी एवं पूर्व शिक्षक लालचंद ने देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में बुजुर्गों की दौड़ में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। 27-28 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 79 वर्षीय शिक्षक ने 5 हजार व 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड, 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स