खिलाड़ियों ने सेपक टकरा प्रतियोगिता में दिखाया जौहर
विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
खिलाड़ियों को अधिक से अधिक खेल अवसर दिलाऊंगीः श्रद्धा सोनकर
कानपुर। रविवार को किदवई नगर स्थित यूथ तीरंदाजी केंद्र में 5वीं कानपुर जिलास्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें कानपुर जिले से 15 टीमों ने (बालक और बालिका वर्ग) प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर जिला सेपक टकरा संघ और क्रीड़ा भारती पूर्व की संयोजक समिति ने किया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि उपेंद्र पाण्डेय, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सेपक टकरा संघ ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर कानपुर सेपक टकरा अध्यक्ष श्रद्धा सोनकर ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश समिति के सहयोग से सभी खिलड़ियों को अधिक से अधिक जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शिरकत कराने के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग में प्रांजल और जतिन राठौर ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर बालक वर्ग में योगेश मौर्य, अंशुकेन्द्र सिंह और दीपक अवस्थी ने स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया।
सीनियर बालक वर्ग में मयंक, मिहिर और जीशान की टीम ने कांस्य पदक, अजय कुमार, गौरव गुप्ता और कृष्णा राय की टीम ने रजत पदक और शौर्य यादव, योगेश, और मनीष सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। बालिका वर्ग में मुस्कान, मानसी, अदिति दुबे की टीम ने स्वर्ण पदक, शिवांगी यादव, निशा सिंह, काजल गुप्ता ने रजत पदक और मेघ दुबे, रजनी कुमारी, स्नेहा सिंह की टीम ने कांस्य पदक जीता।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक उत्तर सेपक टकरा के सह सचिव शैलेष कुमार ने साई सेंटर बरेली में होने वाली उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालक वर्ग में दीपक अवस्थी और प्रांजल वर्मा का चयन किया। जूनियर वर्ग 18 वर्ष से कम बालक वर्ग में योगेश मौर्य, हेमंत चौधरी और बालिका वर्ग में मेघा दुबे और मानसी का चयन किया।
प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण उपेंद्र पाण्डेय, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सेपक टकरा संघ द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदीप दुबे, सह सचिव उत्तर प्रदेश सेपक टकरा संघ, एस.पी. चंदेल सचिव कानपुर देहात सेपक टकरा संघ उपस्थित थे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सोमेंद्र और राष्ट्रीय कोच ने सभी विजेताओ को मेडल पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय ने सभी खिलाड़ियों को बताया कि संगठन सरकार से प्रयास करेगा कि सेपक टकरा के खिलाड़ियों को भी सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों का लाभ मिले। समापन समारोह में अर्चिता थापा, संदीप पासवान, हिमांशी राठौर भी रहे उपस्थित रहे।