स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में जनरल सेक्रेटरी बने आलोक खरे
मुकेश बाथम और कंचन परिहार ने दी बधाई
खेलपथ प्रतिनिधि
ग्वालियर। स्कूल शिक्षा विभाग, शारीरिक शिक्षा लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल में उप संचालक आलोक खरे को स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया का जनरल सेक्रेटरी बनने से मध्य प्रदेश में खेलों से जुड़े लोगों को काफी प्रसन्नता है। श्री खरे के जनरल सेक्रेटरी निर्वाचित होने पर मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव मुकेश बाथम तथा ग्रामीण एवं शहरी रोजगार विकास संस्थान मध्य प्रदेश की सचिव कंचन परिहार ने भोपाल पहुंच कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह खेलों में नया आयाम स्थापित करेंगे।
मुकेश बाथम और कंचन परिहार ने भोपाल में श्री खरे को बधाई दी तथा उनसे डबरा एवं प्रदेश के खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास एवं खेल गतिविधियों पर चर्चा की। मुकेश बाथम ने श्री खरे से आग्रह किया कि टेनिस वॉलीबॉल खेल से जुड़े प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक सहभागिता मिले। सचिव कंचन परिहार ने श्री खरे को बताया कि ग्रामीण एवं शहरी रोजगार विकास संस्थान द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। अब आपके विभाग के सहयोग और मार्गदर्शन से भी प्रशिक्षण ट्रेनिंग सेंटर का संचालन किया जाएगा। श्री खरे ने आश्वासन दिया कि आप लोगों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को लाभ दिलाने का कार्य निरंतर किया जाएगा। इस अवसर पर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के सूर्यकांत, आमिर अहमद खान आदि उपस्थित थे।