ओलम्पिक का लक्ष्य बनाकर तैयारी करें खिलाड़ीः अंजू कौरव

दर्पण फीडर सेण्टर ने 4-2 से जीता मुकाबला

खेलपथ प्रतिनिधि

ग्वालियर। ओलम्पिक में खेलने का सपना देखें और उसे साकार करने के लिए दोगुनी ताकत से जुट जाएं, जितना बड़ा लक्ष्य होगा संघर्ष भी उतना अधिक होगा उक्त उद्गार महिला एवं बाल विकास  परियोजना अधिकारी ग्वालियर अंजू कौरव ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते व्यक्त किए।

"महिला सम्मान" के तहत दर्पण हॉकी फीडर सेंटर एवं कम्पू हॉकी फील्ड सेंटर के बीच मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन किया गया जिसमें बालिका वर्ग में दर्पण फीडर सेंटर 4-2 से विजेता बना। मुकाबला शुरू होने से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और दोनों टीमों की कप्तान कुमारी पूनम पाल एवं कुमारी खुशी किरार को मुख्य अतिथि ने माला पहना कर सम्मानित किया।

मैच प्रारम्भ होते ही दर्पण फीडर सेंटर की बालिकाओं ने कम्पू टीम पर आक्रमणों की बौछार शुरू कर दी जिसके फलस्वरूप मैच के 9वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को दर्पण की कप्तान पूनम पाल ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद दर्पण की फारवर्ड खिलाड़ी मोना वर्मा ने मैदानी गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।  मैच के उत्तरार्ध में कम्पू की खुशी किरार ने गोलकर स्कोर 2-1 कर दिया। एक गोल खाने के बाद दर्पण की टीम ने आक्रामक नीति अपनाते हुए पेनल्टी कार्नर हासिल किया और उसे कप्तान पूनम पाल ने गोल में बदलकर अपनी टीम की बढ़त 3-1 कर दी।

मैच के अंतिम क्षणों में दर्पण की कामिनी ने मैदानी गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया जो अंत तक कायम रहा।  मैच से पूर्व अतिथियों का स्वागत दर्पण फीडर सेंटर के प्रशिक्षक अविनाश भटनागर, राजू चौहान, प्रशिक्षक संगीता दीक्षित,  शिल्पा जैन ने किया। मैच की अम्पायर कुमारी कृतिका चंद्रा एवं शिल्पा जैन रहीं।

रिलेटेड पोस्ट्स