खिलाड़ी बेटियों ने मध्यप्रदेश को दिलाए तीन स्वर्ण और दो रजत पदक
वाटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी की पदक विजेता खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से की सौजन्य भेंट
खेलपथ प्रतिनिधि
भोपाल। कोरोना काल के बाद पहली बार मुंबई में याटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित वाईएआई सीनियर नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप-2020 में मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी की खिलाड़ी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को तीन स्वर्ण और दो रजत पदक दिलाए। पदक विजेता खिलाड़ियों ने टीटी नगर स्टेडियम में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भेंट की।
इंडियन नेवल वाटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर मुंबई में पिछले दिनों याटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप के लेजर रेडियल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अकादमी की स्टार खिलाड़ी हर्षिता तोमर ने मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। प्रतियोगिता के 49er Fx इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी एकता यादव और रितिका दांगी की जोड़ी ने मध्य प्रदेश के लिए एक स्वर्ण पदक अर्जित किया जबकि 470 मिक्स्ड क्लास इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी श्रद्धा वर्मा और मुरैना के खिलाड़ी रवीन्द्र शर्मा की जोड़ी ने भी एक स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाया।
इसी तरह प्रतियोगिता के 470 मिक्स्ड क्लास इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी उमा चौहान और अकादमी के पूर्व खिलाड़ी डिंडोरी के सोनू जाटव की जोड़ी ने मध्य प्रदेश को रजत पदक दिलाया। जबकि दूसरा रजत पदक अकादमी की खिलाड़ी शीतल वर्मा और वंशिका परिहार की जोड़ी ने 49er Fx इवेंट में अर्जित किया। यहां उल्लेखनीय है कि सीनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप में वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की सात खिलाड़ी बालिकाओं ने भागीदारी की और सातों ने ही शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अर्जित किए हैं।
खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सीनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप में अकादमी की खिलाड़ियों द्वारा अर्जित स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर है जब वाटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी की खिलाड़ी बेटियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पदक जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। उन्होंने कहा कि संक्रमणकाल में हमारी कोशिश रही कि हम अपने खिलाड़ियों का मनोबल बनाए रखें ताकि वे मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार रहें।
मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी राममिलन यादव चैम्पियनशिप के दौरान चोटिल हो गए थे। खेल मंत्री सिंधिया को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने स्पोर्ट्स साइंस सेंटर के प्रभारी डॉ. जीन्स थामस मैथ्यू से इसकी जानकारी ली। जब खेल मंत्री ने देखा कि इलाज से राममिलन को आराम नहीं मिल रहा तो उन्होंने संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन जैन को नई दिल्ली के एक्यूपंचर स्पेशलिस्ट डॉ. सुनील से संपर्क स्थापित कर उनकी सेवाएँ लेने के निर्देश दिए।
संचालक खेल और युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने खिलाड़ियों के प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद पहली सीनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप में वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की बालिका खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और दो रजत सहित पांच पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने वाटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवॉर्डी जी.एल. यादव एवं सहायक प्रशिक्षक अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में हिस्सेदारी कर पदक अर्जित किए।