जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला की फिट इंडिया अभियान में शानदार सहभागिता

शारीरिक शिक्षक अंजली चौरसिया के मार्गदर्शन में शिक्षकों और छात्रों ने दिखाया कौशल

खेलपथ प्रतिनिधि

झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को गति देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 14 से 19 दिसम्बर तक आनलाइन फिट इंडिया स्कूल सप्ताह का आयोजन किया गया। आनलाइन फिट इंडिया स्कूल सप्ताह में शारीरिक शिक्षक अंजली चौरसिया के मार्गदर्शन में जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला जिला झाबुआ के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने शानदार कौशल दिखाकर स्वस्थ राष्ट्र का संदेश दिया।

ज्ञातव्य है कि 2019 में हमारे देश की जनता को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के साथ–साथ देश को फिट रखने का बीड़ा प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया था। गत दिवस फिट इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा फिट इंडिया स्कूल सप्ताह का देशभर में आनलाइन आयोजन किया गया। अपने जीवन को बेहतर बनाने को प्रतिबद्ध  जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला जिला झाबुआ (मध्य प्रदेश) के प्राचार्य एन.एल. झारिया, शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया, शारीरिक शिक्षक अंजली चौरसिया, अनिल, नीलम तथा छात्र-छात्राओं आदित्य शाक्यवार, रोहित, प्रांजल, स्नेहा आदि ने शानदार कौशल के माध्यम से खुद को फिट रहने का संदेश दिया।

खेलपथ से बातचीत में जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला जिला झाबुआ की शारीरिक शिक्षक अंजली चौरसिया ने बताया कि आज की भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में कुछ समय हम व्यायाम और खेलों को देकर स्वस्थ और निरोगी रह सकते हैं। श्रीमती चौरसिया फिट इंडिया अभियान को समय की जरूरत बताते हुए कहती हैं कि किसी राष्ट्र के विकास में वहां की आवाम का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इंडिया के माध्यम से राष्ट्र की युवा पीढ़ी को जो संदेश दिया है वह स्वागतयोग्य कदम है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स