आगरा का 11 स्वर्ण सहित कुल 27 पदकों पर कब्जा
ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो पुमसे व स्पीड किककिंग प्रतियोगिता
खेलपथ प्रतिनिधि
आगरा। दिल्ली में प्रथम ओपन ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो पुमसे व स्पीड किककिंग प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण सहित कुल 27 पदकों पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में 18 देशों के एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया।
जिला ताइक्वांडो संघ, आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की कही सच मानें तो देश के दिल दिल्ली में चार से छह दिसम्बर तक आयोजित ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो पुमसे व स्पीड किककिंग प्रतियोगिता में आगरा के 39 खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 11 स्वर्ण, आठ रजत तथा आठ कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया। पहली बार आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में आगरा के पी-वी, किड्स, सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं ने अपने कौशल से आगरा को गौरवान्वित किया।
इस प्रतियोगिता में संजय कुमार, सुमित शर्मा, विकास सिंह, सौम्या रंजन, सनी कुमार, कुंवर धाकरे, यशिका गौतम ने जिला ताइक्वांडो संघ आगरा की ओर से उत्तर प्रदेश का मान रखते हुए टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। सभी पदक विजेताओं को अर्जुन नगर स्थित बाल भारती ताइक्वांडो क्लब में शाबासी दी गई। संघ के अध्यक्ष विनोद बंसल व सचिव मास्टर देवेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। खिलाड़ी सम्मान समारोह में मनोज रावत, रमन कुमार, अरविंद कुमार, दिनेश सिंह, मनोज सिंह, ऋषि अवस्थी, शकील खान, मनीष कुमार, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के खेल प्रभारी राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
इन्होंने जीते पदक
स्पीड किककिंगः प्रगति शर्मा (वाइट टू येलो बेल्ट वरिष्ठ बालिका वर्ग) ने स्वर्ण पदक, भूमि (वाइट टू येलो बेल्ट पी-वी बालिका वर्ग) ने रजत पदक तथा विष्णु सिंह (ग्रीन टू ग्रीन वन बेल्ट जूनियर बालक वर्ग) ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
पूमसे एकल वर्गः स्वर्ण पदक विजेता :- वृष्टि शर्मा (रेड टू रेड वन बेल्ट बालिकाओ में वरिष्ठ वर्ग के U - 30 आयु वर्ग), ईप्सा देव (ब्लू टू ब्लू वन बेल्ट पी-वी बालिका वर्ग) कुनाल कुमार सिंह (ग्रीन टू ग्रीन वन बेल्ट सब जूनियर बालक वर्ग), अमन्त गौतम (वाइट टू यलो बेल्ट कैडेट बालक वर्ग), देव सिंघानिया (वाइट टू यलो बेल्ट कैडेट बालक वर्ग), दीपक यादव (ब्लू टू ब्लू वन बेल्ट जूनियर बालक वर्ग), संतोष कुमार (ब्लैक बेल्ट सीयर बालक वर्ग U - 60)।
रजत पदक विजेता:- नित्या यादव (ब्लू टू ब्लू वन बालिका कैडेट वर्ग), अनुराधा (वाइट टू यलो बेल्ट बालिका सब जूनियर वर्ग), तरुल कुमार (वाइट टू यलो बेल्ट बालक वर्ग किड्स वर्ग), अमन परमार (ग्रीन टू ग्रीन वन बेल्ट बालक जूनियर वर्ग), सुदेश गौतम (ग्रीन टू ग्रीन वन बेल्ट बालक जूनियर वर्ग), विष्णु गुप्ता (ग्रीन टू ग्रीन वन बेल्ट बालक जूनियर वर्ग), भूपेंद्र कुमार (वाइट टू यलो बेल्ट बालक सीनियर वर्ग)।
कांस्य पदक विजेता :- राशि (वाइट टू यलो बेल्ट कैडेट बालिका वर्ग), चंद्रशेखर (ब्लैक बेल्ट मास्टर U - 40 आयु वर्ग), परमेन्द्र स्वरूप ( ब्लैक बेल्ट वरिष्ठ U - 30 आयु वर्ग) शिवम (वाइट टू यलो बेल्ट कैडेट बालक वर्ग), चंद्रशेखर पाठक (वाइट टू यलो बेल्ट कैडेट बालक वर्ग), ईशान देव (ब्लैक बेल्ट जूनियर बालक वर्ग), अवधेश सिंह तोमर (वाइट टू यलो बेल्ट जूनियर बालक वर्ग)।
पूमसे टीम वर्गः स्वर्ण पदक:- सुदेश गौतम, अमन परमार व विष्णु गुप्ता ने ग्रीन टू ग्रीन वन बेल्ट की टीम प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता हासिल की।