मध्य प्रदेश के 10 उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा

ग्वालियर की इंटरनेशनल हाकी खिलाड़ी करिश्मा यादव शामिल

नौकरी देने के मामले में कथनी और करनी में काफी अंतर

खेलपथ प्रतिनिधि

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 2019 में विक्रम पुरस्कार प्राप्त 10 खिलाड़ियों को 12 नवम्बर, गुरुवार को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया। इस सूची में भोपाल के चार, जबलपुर और इंदौर के दो-दो तथा ग्वालियर व देवास का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। इस सूची में ग्वालियर की इंटरनेशनल हाकी खिलाड़ी करिश्मा यादव भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 29 अगस्त, 2007 को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित खेल पंचायत में यह घोषणा की थी कि विक्रम पुरस्कार विजेताओं को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाएगा और उन्हें मध्यप्रदेश शासन में सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि अपनी पूरी बाल्यावस्था और युवावस्था खेलों को समर्पित करने वाले प्रदेश के लाड़ले सपूतों को नौकरी के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। इससे उनका भरण-पोषण होने के साथ ही उनका मान-सम्मान भी बरकरार रहेगा तथा वे भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में मध्य प्रदेश में खेल अधोसंरचना पर काफी काम हुए हैं, डेढ़ दर्जन खेल एकेडमियां भी खुलीं लेकिन खिलाड़ियों को नौकरी देने के मामले में कथनी और करनी में काफी अंतर रहा है। खैर, मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार उप-सचिव मध्य प्रदेश शासन सरिता बाला के हस्ताक्षरों से जारी सूची में क्याकिंग-केनोइंग की खिलाड़ी राजेश्वरी कुशराम (भोपाल), घुड़सवार फराज खान (भोपाल), तैराक अद्वैग पागे (इंदौर), तीरंदाज मुस्कान किरार (जबलपुर), साफ्ट टेनिस खिलाड़ी जय मीणा (देवास), निशानेबाज चिंकी यादव (भोपाल), साफ्टबाल खिलाड़ी पूजा पारखे (इंदौर), हाकी खिलाड़ी करिश्मा यादव (ग्वालियर), थ्रोबाल खिलाड़ी चंद्रकांत हरडे (भोपाल) तथा दिव्यांग जूडोका जानकी बाई (जबलपुर) शामिल हैं।  

रिलेटेड पोस्ट्स