राज्यों से,
प्रीति रोहिल्ला को बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड
जुलाना/जींद। फतेहगढ़ गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट रजत पदक और राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता प्रीति रोहिल्ला को बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चयनित किया है। खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन और देश का नाम रोशन करने पर प्रीति को यह अवार्ड दिया जाएगा।
प्रीति रोहिल्ला ने बताया कि उसको यह अवार्ड अंतरराष्ट्रीय कंपनी ब्लूबेरी इंटरनेशनल ग्रुप द्वारा दिया जाएगा, जिसके सह प्रायोजक नेशनल स्कील डेवलपमेंट कारपोरेशन, मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलेपमेंट और मिनस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट ऑफ इंडिया हैं। इस अवार्ड के लिए बड़े प्रोग्राम का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोरोना के चलते इस अवार्ड को डाक द्वारा भेजा जाएगा। प्रीति के पिता राजेश रोहिल्ला सिलाई का काम करते हैं।