युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए सरकार देगी पूरा ध्यान
करनाल। हरियाणा दिवस पर रविवार को राज्य स्तरीय समारोह कर्ण स्टेडियम में आयोजित किया गया। राज्य की स्थापना के 54 वर्ष पूरे होने पर इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम कराए गए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं नवंबर, 2021 में पंचकूला में आयोजित की जाएंगी।
सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि इसकी तैयारी आज हरियाणा दिवस से ही आरंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आज का दिन संकल्प लेने का है, सभी युवाओं को संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा। खट्टर ने कहा कि युवाओं को खेल से जोड़ने के लिये विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश में 525 खेल नर्सरी बनाई गई हैं। वहीं 4 इंजरी सेंटर बनाए जा रहे हैं। इनमें से रोहतक के सेंटर पर काम शुरू हो गया है और जल्दी ही दूसरे सेंटर भी बना दिए जाएंगे। वहीं खेल विभाग की ओर से जारी एप की लॉन्चिंग की गई। इस एप का नाम खेलो हरियाणा दिया गया है। वहीं सीक पाथरी गांव के 20 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी रवि कुमार को सीएम ने श्रद्धांजलि दी।