राज्यस्तरीय डार्ट्स गेम में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

कानपुर रहा ओवर आल चैम्पियन

खेलपथ प्रतिनिधि

बाराबंकी। विगत 30 और 31 अक्टूबर को बाराबंकी में आयोजित राज्यस्तरीय डार्ट्स गेम प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खेलप्रेमियों का दिल जीता। इस प्रतियोगिता में बाराबंकी समेत 15 जिलों के 12-12 खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया गया जोकि नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाड़ियों ने 08 स्वर्ण, 05 रजत  तथा 2 कांस्य पदक जीते।

उत्तर प्रदेश डार्ट्स खेल संघ की अध्यक्ष मौसमी साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, मैनपुरी, हरदोई, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, मेरठ, लखनऊ, चंदौली, मुजफ्फनगर, वाराणसी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, गोंडा जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की मेजबानी बाराबंकी डार्ट्स संघ ने की। इस प्रतियोगता के टॉप चार खिलाड़ी अगले वर्ष होने वाली रुपये छह लाख इनामी राशि की वर्ल्ड क्वालीफ़ायर में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में बाराबंकी की निधि जैन ने कानपुर की अनुकृति साहू को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। तीसरे स्थान पर हिमांशी राठौर रहीं। साथ ही चैम्पियन ऑफ चैम्पियन बालिका वर्ग में कानपुर की करीशनी सोनी को 2-1 से हराकर निधि जैन चैम्पियन बनीं। जूनियर बालक वर्ग में कानपुर के आर्यन साहू ने कानपुर के योगेश मौर्य को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। तीसरे स्थान पर हर्षित गुप्ता और अक्षत गुप्ता रहे। बालक वर्ग डबल्स में कानपुर के संदीप और आर्यन साहू ने स्वर्ण पदक हासिल किया। ज़ीशान सिद्दीकी और कृष्णा राय ने रजत पदक तथा हरदोई के राहुल कुमार और कुलदीप तथा उन्नाव के आयुष गुप्ता व अर्पित गुप्ता की जोड़ियों को कांस्य पदक मिला। सीनियर बालक वर्ग में कानपुर के शैलेष कुमार ओवर ऑल चैम्पियन बने। दूसरे और तीसरे स्थान पर कानपुर के संदीप कुमार और शाहजहांपुर के प्रदेश कुमार रहे।

जूनियर बालिका वर्ग में कानपुर की करीशनी सोनी प्रथम, कानपुर की अर्चिता थापा का दूसरे तथा बाराबंकी की अंशिका सिन्हा तीसरे स्थान पर रहीं। डबल्स बालिका वर्ग में कानपुर की अनुकृति साहू और करीशनी सोनी प्रथम रहीं। हिमांशी राठौर और अर्चिता थापा दूसरे तथा मैनपुरी की ऊषा और कल्पना तीसरे स्थान पर रहीं। मिक्स डबल्स में कानपुर की अनुकृति साहू और आर्यन साहू प्रथम, बाराबंकी की अर्चिता त्रिवेदी और दिव्यांश जैन दूसरे, कृष्णा राय, राशि की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाड़ियों ने 08 स्वर्ण, 05 रजत  तथा 2 कांस्य पदक जीते, 01 स्वर्ण, 01 रजत और 02 कांस्य के साथ बाराबंकी दूसरे तथा  03 कांस्य पदक के साथ शाहजहांपुर तीसरे स्थान पर रहा।

मुख्य अतिथि सिद्धार्थ अवस्थी ने खिलाड़ियों के लिए हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। डार्ट्स खेल वर्तमान समय मे क्रिकेट की तरह ही प्रसिद्ध खेल है साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड डार्ट्स फेडरेशन के अंतर्गत खेला जाता है। डार्ट्स गेम वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में खेला जाता है, साथ ही वर्ल्ड इन्डोर गेम्स, वर्ल्ड मास्टर्स गेम और वर्ल्ड कंपनी गेम्स में खेला जाता है ये सभी प्रतियोगिताएं अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिताएं हैं। प्रतियोगिता में बाराबंकी डार्ट्स संघ से चेयरमैन ज़ुबेर खान, अध्यक्ष अंकुर माथुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष बैसवार, सहसचिव संजीव वर्मा, फ़राज़ अहमद, सुशांत समेत सभी जिलों के सचिव एवं अध्यक्ष मौजूद रहे।

डार्ट्स सीनियर नेशनल के लिए चुने गए खिलाड़ी

एकल स्पर्धा के जूनियर बालक वर्ग आर्यन साहू, योगेश मौर्य, दिव्यांश जैन। बालिका वर्ग– करीशनी सोनी, अर्चिता थापा, अंशिका सिन्हा। सीनियर बालक वर्ग– शैलेष कुमार, संदीप कुमार, दिव्यांश जैन। बालिका वर्ग – निधि जैन, अनुकृति साहू, हिमांशी राठौर। डबल्स स्पर्धा के लिए चुने खिलाड़ी आयुष यादव, जीशान सिद्दीकी, कृष्णा राय, शौर्य वर्मा, श्रुति ढिमान, अर्चिता त्रिवेदी।

 

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स