प्रतिभा,
मायरा व अनिरुद्ध ने जीता स्टेट अवार्ड
चंडीगढ़/पंचकूला। सेक्टर 23 स्थित गवर्नमेंट काॅलेज आफ योग में चंडीगढ़ स्टेट योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। योग में 8 और 10 वर्षीय आयु वर्ग में मायरा खट्टर व अनिरुद्ध ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ़ योग एसोसिएशन की तरफ से किया गया था।
10 से 12 वर्षीय आयु वर्ग में कार्तिक और श्री शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 12 से 14 आयु वर्ग में विनायक व जया को शीर्ष स्थान मिला। वहीं, 14 से 16 वर्षीय आयु वर्ग में राम कुमार व अंकिता ने खिताब अपने नाम किया। 16 से 18 वर्षीय आयु वर्ग में आरुष व प्राजक्ता ने बाजी जबकि 18 से 21 वर्षीय आयु वर्ग में अभय व पायल ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। चैंपियनशिप में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।