फिट इंडिया चैलेंज में लखनऊ के अर्णव प्रताप को तीसरा स्थान

होनहार अर्णव का मूलमंत्र, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

खेलपथ प्रतिनिधि

लखनऊ। प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती बस उसे प्रोत्साहित करने वाले होने चाहिए। फिट इंडिया चैलेंज प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर लखनऊ के होनहार अर्णव प्रताप सिंह ने इसी बात को सिद्ध किया है। अर्णव प्रताप सिंह ने फिट इंडिया चैलेंज प्रतियोगिता में शानदार सफलता हासिल कर अपने खिलाड़ी माता-पिता के साथ ही अपने स्कूल सिटी मांटेसरी लखनऊ का भी गौरव बढ़ाया है।

ज्ञातव्य है कि विगत माह गोपालन इंटरनेशनल स्कूल में फिट इंडिया चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। एक मिनट की आनलाइन फिटनेस चैलेंज प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभागियों ने शिरकत की थी। उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से एक से चार साल की कैटेगरी में अर्णव प्रताप सिंह को सहभागिता का अवसर मिला था। इस कैटेगरी में देशभर के 60 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई थी। अर्णव प्रताप सिंह ने न केवल चैलेंज स्वीकारा बल्कि अपने शानदार करतब से तीसरा स्थान हासिल कर यह दिखाया कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

होनहार अर्णव प्रताप सिंह अपने प्रैक्टिस कार्यक्रम को न केवल गम्भीरता से लेता है बल्कि अपने खिलाड़ी माता-पिता के साथ हमेशा फिटनेस पर काम करता है। अब तक कई इंटर स्कूल कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का शानदार आगाज करने वाला अर्णव प्रताप दर्जनों मेडल जीत चुका है। अर्णव प्रताप सिंह की मां स्वाती सिंह अपने समय की शानदार राष्ट्रीय एथलीट रही हैं। स्वाती खेलों के महत्व को न केवल जानती हैं बल्कि वह अपने अधूरे सपने अर्णव प्रताप सिंह को खिलाड़ी बनाकर पूरा करना चाहती हैं। राष्ट्रीय स्तर पर अर्णव प्रताप सिंह की यह सफलता इसी बात का स्पष्ट संकेत है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स