कयाकिंग और कैनोइंग खिलाड़ियों को हरमुमकिन मदद का भरोसा

इनर ह्वील क्लब इलाहाबाद ने दिया महीने भर का स्वल्पाहार

खेलपथ प्रतिनिधि

प्रयागराज। गुरुवार 22 अक्टूबर को बोट क्लब प्रयागराज में उत्तर प्रदेश कयाकिंग और कैनोइंग खिलाड़ियों को इनर ह्वील क्लब इलाहाबाद की पदाधिकारियों द्वारा महीने भर का स्वल्पाहार देकर उन्हें हर तरह की मदद का भरोसा दिया गया। इनर ह्वील क्लब के खेलहितैषी और सेवाभावी कार्यों की खिलाड़ियों तथा उत्तर प्रदेश कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, प्रशिक्षक त्रिभुवन निषाद ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

इलाहाबाद में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले इनर ह्वील क्लब की महिला पदाधिकारियों ने गुरुवार को बोट क्लब प्रयागराज में उत्तर प्रदेश कयाकिंग और कैनोइंग के 40 खिलाड़ियों को योगा मैट, बादाम,चना, मूंग, मूंगफली, जूस, बिस्किट आदि 30 दिनों का स्वल्पाहार प्रदान किया गया। खिलाड़ियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था सातों क्लब इनर ह्वील, आईसीडब्ल्यू आफ इलाहाबाद नार्थ, मिडटाउन, ईस्ट, नाव्या, ऊर्जा ने मिलकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नुसरत राशिद ने कहा उदीयमान खिलाड़ियों के लिए भविष्य में भी जब किसी चीज की आवश्यकता होगी हम सभी क्लब पदाधिकारी तन, मन से मदद करेंगे। इस मौके पर सातों क्लब अध्यक्ष, रोटरी नार्थ व उत्तर प्रदेश कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, प्रशिक्षक त्रिभुवन निषाद आदि मौजूद रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स