आयुष और अर्चिता बने चैम्पियन आफ चैम्पियन

प्री उत्तर प्रदेश स्टेट डार्ट्स प्रतियोगिता 2020

खेलपथ प्रतिनिधि

कानपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां अधिकतर खेल गतिविधियां विराम ले चुकी हैं वहीं कानपुर डार्ट्स संघ द्वारा खिलाड़ियों को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए तीन दिवसीय प्री उत्तर प्रदेश डार्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष और अर्चिता चैम्पियन आफ चैम्पियन बने।

कानपुर डार्ट्स संघ की सचिव मौसमी साहू ने बताया कि कोविड-19 के चलते सभी खेल गतिविधियां स्थगित हैं, ऐसे समय में खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए कानपुर जिला डार्ट्स संघ द्वारा 26 से 28 सितम्बर तक प्री उत्तर प्रदेश डार्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया और 68 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। कोरोना संक्रमण को देखते हुए खिलाड़ियों को आठ भागों में बांटा गया तथा एक दिन में सिर्फ 20 खिलाड़ियों को ही प्रतिभाग करने को आमंत्रित किया गया।

सभी आठ भागों में प्रथम दो खिलाड़ियों को फाइनल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला जिसमें जूनियर बालक वर्ग में आयुष गुप्ता विजेता तथा योगेश मौर्य उप-विजेता, बालिका वर्ग में अर्चिता थापा विजेता तथा क्रशिनी सोनी उप-विजेता बनीं। सीनियर वर्ग में अंशुमेन्द्र सिंह प्रथम तथा संदीप कुमार दूसरे स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग में अनुक्रती साहू ने प्रथम तथा हिमांशी राठौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता सिंगल, डबल और मिक्स डबल वर्ग में हुई। सभी वर्ग के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के मध्य चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का मुकाबला हुआ जिसमें बालक वर्ग में आयुष गुप्ता और बालिका वर्ग में अर्चिता थापा चैम्पियन आफ चैम्पियन बनीं।

मौसमी साहू ने बताया कि इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता से 12 खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जोकि 30 अक्टूबर को बाराबंकी में होगी जहां से छह खिलाड़ी चयनित होकर राष्ट्रीय डार्ट्स प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे साथ ही चार खिलाड़ियों का चयन छह लाख ईनामी राशि के वर्ल्ड डार्ट्स क्वालीफायर के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी शैलेष कुमार और जमीर अहमद रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को कानपुर डार्ट्स संघ की सचिव मौसमी साहू ने मेडल और ईनाम देकर सम्मानित किया। साथ ही कानपुर के खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।

चयनित खिलाड़ियों में आयुष गुप्ता, योगेश मौर्य, अंशुमेन्द्र सिंह, संदीप कुमार, गुल्फार अहमद, जीशान सिद्दीकी और कृष्ण राय (सभी बालक वर्ग) तथा अर्चिता थापा, क्रशिनी सोनी, अनुक्रती साहू, हिमांशी राठौर, राशि दीक्षित, नैन्सी यादव (बालिका वर्ग) शामिल हैं।

मौसमी साहू ने बताया कि डार्ट्स खेल के सालाना होने वाले प्रमुख खेल आयोजनों में डार्ट्स नेशनल चैम्पियनशिप, इंडिया रैंकिंग डार्ट्स चैम्पियनशिप (एक लाख ईनामी राशि), वर्ल्ड डार्ट्स क्वालीफायर (छह लाख ईनामी राशि), डार्ट्स क्लब चैम्पियनशिप (2.50 ईनामी राशि), दो वर्षों में होने वाली डार्ट्स प्रीमियर लीग (16 लाख ईनाम राशि) शामिल हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स