हिसार की हौसलेबाज बेटियां

पिता ने निभाई कोच की जवाबदेही
खेलपथ प्रतिनिधि
हिसार।
आपने तो सुना ही होगा कि एक अच्छा स्पोर्ट्स पर्सन बनने के लिए एक कोच की जरूरत होती है। अगर यह कोच आपके पिता या माता ही बन जाएं तो आप सिर्फ एक अच्छे स्पोर्ट्स पर्सन ही नहीं बल्कि दुनिया के एक अच्छे आदमी भी बन सकते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है हिसार जिले के गांव खानपुर में। वहां पर एक पिता ने अपनी दो बेटियों को खेत में ही एथलेटिक जैसे खेल में माहिर बना दिया। उन दोनों लड़कियों ने इस खेल में इतनी महारत हासिल कर ली है कि एक ने तो स्वर्णिम सफलता भी हासिल कर ली है। इन बुलंद बेटियों और उनके कोच पिता की हर कोई तारीफ कर रहा है।
पिता के मार्गदर्शन में बेटी गीता ने नेशनल स्तर पर दो स्वर्ण पदक हासिल किए। अपनी बेटी की सफलता से बेहद खुश पिता जगत सिंह ने अपनी बेटी के संघर्ष को सबसे साझा किया है। लेकिन बेटी की मेहनत के पीछे तो पिता की लगन भी सबको नजर आई है। जगत सिंह बताते हैं कि वर्ष 2018 में बेटी महाबीर स्टेडियम में एथलेटिक कोच पवन लाम्बा से सीखने जाती थी। वह उन्हें खुद लेकर जाते थे और खुद लेकर आते थे। लेकिन कुछ समय बाद कोच पवन लाम्बा का तबादला हो गया। जिस कारण से बेटी की प्रैक्टिस रुक गई। पिता जगत यह देख नहीं पाए और वह खुद ही बेटी को प्रैक्टिस करवाने लगे। बता दें कि पिता जगत सिंह ने बेटी को डेढ़ साल तक एथलेटिक का अभ्यास करवाया। जगत की मेहनत रंग लाई और गीता ने शॉटपुट और क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीत दिखाया।
यही-नहीं पिता जगत सिंह छोटी बेटी को भी इंटरनेशनल मेडलिस्ट बनाना चाहते हैं। उनका कहना है कि 'मेरा लक्ष्य छोटी बेटी को भी इंटरनेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी बनाना है।' यहां तक कि वह अपनी बेटियों को रोजाना दो घंटे प्रैक्टिस करवाते हैं। जगत जी की पत्नी मूर्ति देवी का कहना है कि 'आज बेटियां हर क्षेत्र में पहचान बना रही हैं। बड़ी बेटी ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नेशनल स्तर पर नाम चमकाया है। अब छोटी बेटी भी एथलेटिक की तैयारी में जुट गई है।'आजकल जहां बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर में पैरेंट्स अपने बच्चों को प्रैक्टिस या ट्यूशन भेजने के लिए उतावले होते हैं वहीं कुछ पैरेंट्स अपने बच्चों की कमजोरी व ताकत को जानकार सही जगह इस्तेमाल कर उन्हें सफल बनाने में कामयाब हो जाते हैं। सलाम है ऐसे मां-बाप को जिन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया और साबित कर दिया कि मां-बाप ही बच्चों के असली गुरु हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स