‘खेलो इंडिया का सफल आयोजन करेगा हरियाणा’

खेलपथ प्रतिनिधि

चंडीगढ़। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया-2021 के सफल आयोजन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पिछली बार असम के गुवाहाटी में 'खेलो इंडिया' के दौरान उन्होंने खुद वहां का दौरा करके हालात का जायजा लिया था, ताकि हरियाणा में आयोजन की सही ढंग से तैयारी की जा सके। संदीप सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि चंडीगढ़ के आसपास मोहाली व पंचकूला में भी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की जा सकती है।

देशभर के खिलाड़ी खेलो इंडिया-2021 में भाग लेने के लिए पंचकूला पहुंचेंगे। खेल मंत्री ने बताया कि ओलंपिक व पैरालंपिक्स की तैयारी के लिए खिलाड़ियों के सामने आने वाले आर्थिक खर्च की समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने 5 लाख रुपये एडवांस देने की घोषणा हाल ही में की है। उन्होंने कहा कि महिला टीम के साथ कोच व मैनेजर दोनों महिलाएं ही नियुक्त की जाएंगी ताकि बाहर खेलने जाते समय महिला खिलाड़ी असहज महसूस न कर सकें।

रिलेटेड पोस्ट्स