राष्ट्रीय खेल गान
राष्ट्रीय खेल गान
हाकी मेरी शान, क्रिकेट मेरी पहचान
शतरंज का हूं विश्व विजेता, सबको दे दूं ज्ञान
भारत मेरा महान, मेरा प्यारा हिन्दुस्तान।
बिलियर्ड्स, स्नूकर विश्व चैम्पियन, बाक्सिंग में तूफान
जिमनास्टिक, वेटलिफ्टिंग और गोल्फ में मिला मान
कुश्ती, शूटिंग दुनिया जीती, फुटबाल में सम्मान
जोश है मेरा जवान, मेरा प्यारा हिन्दुस्तान।
पैरा ओलम्पिक में हमने मार दिया मैदान
बैडमिंटन, टेनिस, तीरंदाजी में छूना है आसमान
एथलेटिक्स में चमक बिखेरी, नए बने कीर्तिमान
देश पे मुझे गुमान, मेरा भारत वर्ष महान।
कबड्डी में पाठ पढ़ाकर, जग को दिया निशान
विश्व योग गुरु बनने का, मेरे देश को है अभिमान
दुनिया ने अपनाया इसको, जग का हो रहा कल्याण
अन्य सभी खेलों में पूरे होंगे सब अरमान
देख रहा है जहान, मेरा प्यारा हिन्दुस्तान।
फौलादी इरादे मेरे, अडिग जैसे चट्टान
सारी दुनिया करूंगा पीछे, लिया है अब ये ठान
मेरा देश महान, मेरा प्यारा हिन्दुस्तान, मेरा भारत वर्ष महान।
-डा. प्रेमशंकर शुक्ल