दबंग मुद्रिका पाठक ने सम्हाला उप-निदेशक खेल कानपुर का दायित्व
अब ग्रीनपार्क में तैयार होंगे पदक विजेता खिलाड़ी
खेलपथ प्रतिनिधि
कानपुर। दबंग आयरन लेडी मुद्रिका पाठक ने सोमवार शाम को उप-निदेशक खेल कानपुर का दायित्व पूर्व आर.एस.ओ. अजय कुमार सेठी से अपने हाथों में ले लिया है, इससे पूर्व वह आजमगढ़ में पदस्थ थीं। अजय कुमार सेठी को चित्रकूट में जयश्रीराम करने को भेजा गया है। पदभार सम्हालने के बाद उप-निदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान में पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करने की होगी।
मुद्रिका पाठक की जहां तक बात है यह आजमगढ़ से पूर्व बरेली में भी उप-निदेशक खेल के पद पर रह चुकी हैं, वहां यह अपने कामकाज को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। इनका विवादों से चोली-दामन का साथ माना जाता है। बरेली में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रहीं मुद्रिका पाठक का कार्यकाल काफी विवादों भरा रहा है। खैर, दबंग मुद्रिका पाठक की कार्यशैली अन्य क्रीड़ा अधिकारियों से कुछ अलग है। यह जो ठान लेती हैं, वह करके ही दम लेती हैं। आजमगढ़ में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रहते हुए मुद्रिका पाठक ने सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम का कायाकल्प करने में कोई कोताही नहीं बरती तो बरेली को भी इन्होंने स्वीमिंग पूल की सौगात दी थी।
पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी पांच जुलाई, 2017 को कानपुर आए थे। अपने तीन साल के कार्यकाल में सेठी ने ग्रीनपार्क में कई निर्माण कार्यों को अमलीजामा पहनाया तो उन्होंने शासन को स्वीमिंग पूल का प्रस्ताव भी भेजा था। मुद्रिका पाठक ने कार्यभार सम्भालने के बाद बताया कि वह जब आजमगढ़ जैसे जिले में खेलों का विकास कर सकती हैं तो कानपुर तो पहले से ही बेहतर है। मुद्रिका का कहना है कि ग्रीनपार्क में अब पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करने पर जोर दिया जाएगा। वह यहां क्रिकेट के अलावा फुटबाल, हाकी, बैडमिंटन, कबड्डी तथा मुक्केबाजी खेलों के उत्थान पर भी ध्यान देंगी। खिलाड़ियों के अभ्यास पर मुद्रिका पाठक का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हम शासन के निर्देशों का पालन करेंगे। खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालकर उन्हें अभ्यास कराना उचित निर्णय नहीं होगा।