खेल विभाग खिलाड़ियों को देगा चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ

खेल संघों से की आवेदन करने की गुजारिश

खेलपथ प्रतिनिधि

भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों को चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में विभिन्न खेल अकादमियों के खिलाड़ियों को इससे लाभान्वित किया गया है और खिलाड़ियों का बीमा कराने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।
खेल विभाग द्वारा प्रदेश के मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय खेल संघों से प्रतिभावान खिलाड़ियों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में 31 मई, 2020 तक चाही गई है। इस सिलसिले में संचालक खेल और युवा कल्याण वी.के. सिंह द्वारा मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय खेल संघों के पदाधिकारियों को पत्र भेजे गये हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय खेल संघों से 31 मार्च, 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे, परंतु कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन के चलते अब आवेदन 31 मई, 2020 तक आमंत्रित किये गए हैं।

संचालक खेल और युवा कल्याण वी.के. सिंह ने बताया कि  चिकित्सा बीमा के अन्तर्गत खिलाड़ी देश के चुनिन्दा अस्पतालों में से किसी भी अस्पताल में अपना उपचार करवा सकेंगे। इसके लिये उन्हें 2 लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। खिलाड़ियों का 5 लाख रुपये का जीवन बीमा भी कराया गया है। बीमा के माध्यम से खिलाड़ियों को पूरे देश में कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

संचालक खेल श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अधिकृत रूप से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एक अप्रैल, 2019 से 31 मार्च, 2020 के मध्य प्रतिभागिता की है, उन्हें चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा की कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है। इसके लिये संबंधित खेल संघों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की प्रमाणित सूची उपलब्ध करानी होगी। परीक्षण के बाद खिलाड़ी का पंजीयन कर उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स