निशानेबाजों की नहीं रुकेगी मेडल्स की भूखः गगन नारंग

शॉर्ट टर्म लक्ष्यों पर काम करने की सलाह

नई दिल्ली: राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और ओलम्पिक मेडल विजेता गगन नारंग का मानना है कि टोक्यो ओलम्पिक टल जाने के बाद भी भारतीय निशानेबाजों के पदक जीतने की भूख कम नहीं होगी। मैं यह नहीं कहूंगा कि वर्तमान संकट ओलम्पिक खेलों के महत्व को कम करेगा, क्योंकि आखिरकार यह चार साल में एक बार आता है। ओलम्पिक में प्रदर्शन करने के लिए दबाव हमेशा रहेगा, क्योंकि यह खेल का शिखर है। वर्तमान में मैं निशानेबाजों को अगले साल होने वाले ओलम्पिक को पूरी तरह से अनदेखा कर शॉर्ट टर्म लक्ष्यों पर काम करने की सलाह दूंगा।

गगन कहते हैं कि यह एक तरह से बुराई में अच्छाई जैसा है। नारंग कहते हैं कि लाकडाउन के चलते लम्बे समय बाद मैं घर पर अपने माता-पिता के साथ समय बिताने और घर का बना खाना खाने का लुत्फ ले रहा हूं। मैं पिछले 23 साल से निशानेबाजी के कारण पूरे विश्व की यात्रा करता रहा हूं और कभी लम्बे समय के लिए घर पर नहीं रहा। इस कारण ये एक खुशनुमा बदलाव है और मुझे अपनी बैटरी रिचार्ज करने का मौका मिला है। नारंग कहते हैं मैं घरेलू काम में जितनी ज्यादा हो सकती है, मदद करने की कोशिश करता हूं। इंटरनेशनल दौरों पर, एक समय बाद आप होटल के खाने से ऊब जाते हो। इसलिए मैंने पूर्व में दौरों पर अपना खाना खुद तैयार किया है, आपको हालातों का आदी होना पड़ता है और यही समय की मांग है।

नारंग कहते हैं कि मैं हाल ही में कुछ राहत कार्यों के लिए गया था, लेकिन वापस लौटते ही मैंने एहतियातन खुद को कुछ दिन के लिए क्वारंटीन करना सुनिश्चित किया। कई बार ये मेरे बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करने के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन मैं खुश हूं कि उनके साथ इतना समय बिता पा रहा हूं। यह मेरे लिए बेहद विनम्र अनुभव है। वे इतनी लम्बी अवधि तक मुझे घर में आसपास पाने के आदी नहीं हैं, इसलिए एक दिन मेरे पिता ने खाली सोचकर मेरे कमरे की लाइट बंद कर दी, जबकि मैं वहीं मौजूद था। यह मेरे माता-पिता और मेरे लिए एक अजीब स्थिति है, लेकिन मेरे लिए सुखद है।

गगन कहते हैं कि मेरे इवेंट (10 मीटर एयर राइफल) समेत निशानेबाजी में ज्यादातर इवेंट इंडोर में ही खेले जाते हैं। जब शूटिंग रेंज बंद हों, तब भी घर पर अभ्यास करना सम्भव है। हां, ये बेहद मुश्किल स्थिति है, क्योंकि हम लाभ कमाने वाली एकेडमी नहीं हैं। हमारी एकेडमियों का लक्ष्य ग्रासरूट लेवल पर खेल का आधार बढ़ाना है। अब तक हम किसी तरह से कामयाब रहे हैं, हमने अपनी बचत में से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया है। हमने अपनी सभी एकेडमियों को बंद करके सरकार के सभी नियमों का पालन किया है और सभी कर्मचारियों को घर वापस भेज दिया है। एकेडमी के कोचों और कर्मचारियों के परिवारों की देखभाल के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। हम अपनी शूटिंग रेंजों के मालिकों से किराये का भुगतान टालने का आग्रह किया है और हम वो सब करेंगे, जो हम एकेडमियों को बरकरार रखने के लिए कर सकते हैं।

गगन नारंग कहते हैं कि हमें समझना होगा कि विश्व इस समय एक असली संकट से गुजर रहा है और खेल प्राथमिकताओं में नहीं है। मेरे हिसाब से खेल के लिए वापसी करने में कुछ समय लगेगा। सभी खेल निश्चित तौर पर बेहद प्रभावित होंगे। जब लॉकडाउन खत्म होगा, तो सरकार को देखना चाहिए कि किन तरीकों से वह उन एकेडमियों की वित्तीय मदद  कर सकती है, जो हमारे खेल के इकोसिस्टम में योगदान कर रही  हैं।

मेरे विचार में इन निशानेबाजों के लिए उनके कोचों ने ट्रेनिंग शेड्यूल बहुत अच्छी तरह तैयार किया है। अब भारतीय निशानेबाजी ढांचे में बेहद जानकारी और ज्ञान मौजूद है, कुछ साल पहले ऐसा नहीं था। मुझे लगता है कि उनके (युवा निशानेबाजों के) मेंटर उनका अच्छी तरह से मार्गदर्शन करेंगे और उन्हें खुद को व्यस्त रखने के तरीकों का पता लगाने में मदद करेंगे। एक एथलीट के परिभाषित गुणों में से एक यह भी है कि चाहे कोई भी हालात हो, वह हमेशा सकारात्मक रहता है। आपको अपने जीवन के उतार-चढ़ाव से सीखने में सक्षम होना होगा। एथलीट अपने करियर में कठिनाइयों से गुजरने के लिए बाध्य होते हैं और जीतने में सक्षम होना केवल एथलीट के सकारात्मक रहने पर ही सम्भव है।

घर पर कई तरह की ड्रिल करना सम्भव है, जो आपको खेल में बनाए रख सकती हैं। निश्चित रूप से रेंज में निशानेबाजी करने का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन विजुअलाइजेशन और ड्राई प्रैक्टिस आदि कुछ ऐसी चीजें हैं, जो आपको अपने स्किल से जोड़े रखने में मदद कर सकती हैं। ट्रेनिंग के बिना आपका पूरी तरह बेस्ट हो पाना असम्भव है लेकिन आपके खेल के अन्य पहलुओं पर बहुत काम किया जा सकता है, जिसके लिए शूटिंग रेंज तक जाने की आवश्यकता नहीं है। युवा पीढ़ी को ये बड़ा फायदा है कि उन पर कोई दबाव नहीं है। वे डर या तनाव को नहीं जानते हैं, उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कुछ बेहतरीन रिजल्ट हासिल किए हैं और वे उस पर बढ़ना चाहते हैं। इसलिए वे अपने कंधों (उपलब्धियों को) को देखने के बजाय आगे की ओर देख रहे हैं। इस पीढ़ी की मानसिकता अलग है, महज भागीदारी या ओलम्पिक में कांस्य पदक, उनके लिए पर्याप्त नहीं है।

वे एक ऐसे स्तर पर पहुंचना चाहते हैं, जहां वे अपने देश के लिए कई स्वर्ण पदक जीत सकें। कुछ समय पहले तक, हम केवल ओलम्पिक में भागीदारी करके ही खुश हो जाते थे, लेकिन इनके मामले में निश्चित तौर पर ऐसा नहीं है। मेरा यकीन है कि ये आराम युवा भारतीय निशानेबाजों के प्रदर्शन को ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा और वे 2021 ओलम्पिक में पदक के लिए प्रतिस्पर्द्धा करेंगे। हां, यह चिंता का कारण है। शॉटगन के इवेंट्स सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, क्योंकि उनके लिए घर के अंदर ट्रेनिंग करना असम्भव है। राइफल इवेंट्स में सिम्युलेटर का उपयोग किया जा सकता है, जो लगभग वास्तविक ट्रेनिंग के ही समान है। मुझे उम्मीद है कि शॉटगन शूटर जल्द से जल्द रेंज में वापस आ जाएंगे।

मेरा मानना है कि सभी भारतीय निशानेबाजों को एक शिविर में एक साथ लाना बड़ी चुनौती होगी। मौजूदा संकट में यह स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी खतरा होगा। मेरा सुझाव है कि निशानेबाज अपने निजी प्रशिक्षकों के साथ ट्रेनिंग जारी रखें और सुरक्षित हालात में रहें। वे इस तरह से आइसोलेटिड हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य जोखिम लेना चाहिए। उनके घरों के करीब की शूटिंग रेंज का एक्सेस देने की सम्भावनाओं को देखा जा सकता है, लेकिन मेरा मानना है कि खेल प्रशासक अपने दम पर ये निर्णय लेने में सक्षम हैं। शूटिंग में हमारे पास कोई वास्तविक आफ सीजन नहीं है, इसलिए मेरा मानना है कि यह इन निशानेबाजों के लिए एक वेलकम ब्रेक है। इस हिसाब से मुझे यकीन है कि सभी निशानेबाजों ने खुद पर नियंत्रण रखने के तरीके तलाश लिए होंगे।

शूटिंग कैलेंडर के बारे में निशानेबाजों का चिंतित होना स्वाभाविक है, क्योंकि हालात स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन यह उनके नियंत्रण से बाहर है। मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वे अपने खेल के कुछ पहलुओं पर काम करते रहें और उन चीजों पर ध्यान न दें, जो उनके नियंत्रण से बाहर हैं। मुझे लगता है कि लॉजिस्टिक चैलेंज के कारण एक बड़ी घरेलू प्रतियोगिता का आयोजन करना बहुत मुश्किल होगा लेकिन ओलम्पिक की कतार में खड़े लगभग 20 निशानेबाजों को शार्प बनाए रखने के लिए टूर्नामेंट की व्यवस्था की जा सकती है। लेकिन यह टूर्नामेंट भी तभी सम्भव होगा, जब लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।

इस समय हर चीज को लेकर बहुत अनिश्चितता है. यहां तक कि जब हम अपने सामान्य जीवन में लौटेंगे, तो यह एक 'न्यू नार्मल' होगा। अब हम जानते हैं कि यात्रा किस हद तक चालू होगी, इसलिए घरेलू प्रतियोगिताएं आयोजित करना भी एक चुनौती हो सकती है। मैं कहूंगा कि निशानेबाजों के लिए एक सुरक्षित और सुरक्षित माहौल में प्रशिक्षण जारी रखने और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना ही सबसे अच्छा तरीका होगा। हमें समझना चाहिए कि ओलम्पिक में क्वालीफाई करना प्रोसेस में महज एक स्टेप है लेकिन हमें यह महसूस करना चाहिए कि ओलम्पिक के लिए हमारा दृष्टिकोण केवल इवेंट के स्तर के कारण नहीं बदलना चाहिए। इससे पहले निशानेबाज ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद अपने प्रशिक्षण और कार्यक्रम में बहुत ज्यादा बदलाव करते थे लेकिन इस पीढ़ी को ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने से पहले ही उनके पास सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

एक निशानेबाज को किसी भी अन्य इवेंट की तरह ही ओलम्पिक में जाना चाहिए और अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहिए। उन्हें एक सामान्य दिनचर्या का पालन करना चाहिए, जिसमें परिवार को भी समय दिया जाता है और यही इलावेनिल इस समय कर रही हैं। वो अपने माता-पिता की देखभाल कर रही हैं और घर पर अच्छा समय बिताने के इस मौके का भरपूर उपयोग कर रही है। वह अपनी कुछ कमजोरियों और गलतियों पर काम कर रही है, जो निश्चित रूप से लम्बे समय में उसकी मदद करेंगे। वह अपने स्कैट ट्रेनिंग में नियमित है और मैं उसके स्कोर पर नजर रखता हूं। हम कुछ दिनों में एक बार जूम कॉल के माध्यम से सम्पर्क करते हैं और वह सकारात्मक मानसिकता रख रही है।

एलावेनिल के मामले में देखें तो इस समय उसके उपकरण बदलना सही नहीं होगा। हम ये शायद तब देख सकते हैं, जब हम मिलेंगे ताकि हम दोनों के बीच इसे लेकर बेहतर संवाद हो सकता है। आमतौर पर, हमें समय-समय पर नए उपकरणों की आवश्यकता होती है और शूटिंग कैलेंडर के कारण हमें अक्सर इनका आदी होने का समय नहीं मिलता है। हमें नई तकनीकों के अनुकूल बनने का बहुत कम समय मिलता है, इसलिए इसे उचित तरीके से मैनेज करने में सक्षम होना बड़ी चुनौती है। मुझे यकीन है कि ऐसी स्थिति पैदा नहीं होगी। हम जनवरी या फरवरी 2021 तक शूटिंग चालू करने जा रहे हैं। यूरोप में बहुत सारी रेंज पहले ही खुल चुकी हैं और निशानेबाजों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। जब दृष्टिकोण की बात आती है, तो बहुत से निशानेबाजों ने अपनी घड़ियों पर रिसेट बटन दबा दिया है और अगले साल के इवेंट्स की तैयारी चालू कर दी है। आदर्श स्थिति ये होगी कि 2020 में रद्द होने वाले सभी इवेंट्स को 2021 में उन्हीं महीनों में आयोजित करना चाहिए ताकि एक निशानेबाज की योजना प्रभावित न हो।

मैं वास्तव में कोरोनो वायरस संकट से पहले खेल से छुट्टी ले रहा था, ताकि मैं अपने माता-पिता के साथ कुछ समय बिता सकूं। मैंने खेल में वापस आने पर विचार किया है, लेकिन मैं नंबर बनाने के लिए भाग नहीं लेना चाहता। मेरे निशानेबाजी में अंक इतने खराब नहीं हैं और मुझे लगता है कि मैं अब भी उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकता हूं, लेकिन इस पर निर्णय लेना जल्दबाजी होगी। फिलहाल जीवन में मेरी प्राथमिकताएं अलग हैं, इसलिए मैं उन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। लेकिन मैंने कुछ भी खारिज नहीं किया है, उम्मीद है कि हम जल्द ही इस संकट से निकल आएंगे और फिर मैं एक ठोस निर्णय लूंगा।

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स